जेजेपी अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला का बड़ा बयान, बोले - 2024 में हम सीएम पद के लिए लड़ेंगे चुनाव

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 21 Feb, 2023 05:10 PM

ajay chautala sasid we will contest for the post of cm in 2024

मीडिया से बात करते हुए डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि यहां बीजेपी-जेजेपी की कोई लड़ाई नहीं है लेकिन 2024 में हम सीएम पद के लिए ही चुनाव लड़ेंगे...

यमुनानगर (सुमित ओबरॉय) : जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला कार्यकर्ताओं की मीटिंग करने के लिए आज यनुनानगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने 2024 में होने वाले विधानसभा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां बीजेपी-जेजेपी की कोई लड़ाई नहीं है लेकिन 2024 में हम सीएम पद के लिए ही चुनाव लड़ेंगे। जिसके बाद सियासी गलियारे में हलचल मच गई है।

अभय चौटाला पर साधा निशाना

बता दें कि जेजेपी राष्ट्रीय अध्य्क्ष डॉ अजय चौटाला संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश के हर जिले में कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे हैं। यमुनानगर पहुंचे अजय चौटाला ने आज विधानसभा सत्र में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और अभय चौटाला के बीच हुई तीखी बहस को लेकर अभय चौटाला पर जमकर निशाना साधा। वहीं ओल्ड पेंशन स्कीम के मुद्दे पर उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथों लिया। साथ ही साथ ई-टेंडरिंग के मुद्दे पर भी अपनी राय बेबाकी से रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी की कोई लड़ाई नहीं है लेकिन 2024 में हम सीएम पद के लिए ही चुनाव लड़ेंगे।

सरपंचों को समझनी चाहिए बात

अजय चौटाला ने मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की। सरपंचों के विरोध पर अजय चौटाला ने कहा कि सरकारी पैसा तो ई-टेंडरिंग के जरिए ही लगता है। यह बात सरपंचों को समझ नहीं आ रही है। चाहे एमपी फंड की बात हो या एमएलए फंड की, ई-टेंडरिंग के जरिए ही पैसा लगता है। सरपंचों को यह बात समझनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरपंच पहले एक बार इस प्रक्रिया को इस्तेमाल कर देखें, अगर इसमें कोई खामी या कोई कमी मिलती है तो उसे भी दुरुस्त किया जाएगा। वहीं उन्होंने बुढ़ापा पेंशन 5100 करने के अपने चुनावी वायदे के सवाल पर कहा कि इस बजट में बुढ़ापा पेंशन में वृद्धि होगी। आगे उन्होंने कहा कि 2024 में हम बीजेपी के साथ ही मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

जोर जबरदस्ती करेंगे तो पुलिस लेगी एक्शन

कर्मचारियों पर हुए लाठीचार्ज के मामले पर अजय चौटाला ने कहा कि प्रजातांत्रिक तरीके से हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन जोर जबरदस्ती करेंगे तो पुलिस प्रशासन अपनी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि मैं इसे उचित नहीं मानता लेकिन इस तरीके से जोर जबरदस्ती अगर होती है तो उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन एक्शन लेता है। वहीं उनसे जब पूछा गया कि एक तरफ सरपंच सड़कों पर हैं दूसरी तरफ कर्मचारियों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है तो ऐसे में क्या जनता सरकार को पसंद करेगी तो उन्होंने कहा कि जिला परिषद और पंचायत चुनाव में भी जनता ने अपना समर्थन और प्यार हमें दिया है।

बड़े चाहे तो एक हो सकती है इनेलो-जेजेपी

वहीं आज विधानसभा सत्र में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और अजय चौटाला के बीच हुई तीखी बहस और अभय चौटाला द्वारा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को चोर कहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे। इनके पास कोई और काम तो बचा नहीं है। किसी भी तरीके से मीडिया में आने के लिए इस प्रकार का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने आज सुना कि विधानसभा में किस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। अभय चौटाला द्वारा वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के साथ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। विधानसभा में एक डेकोरम होता है, जिसे सभी को फॉलो करना चाहिए। वहीं एक बार फिर जब मीडिया द्वारा उनसे यह पूछा गया कि क्या इनेलो-जेजेपी एकजुट हो सकते हैं तो इस पर अजय चौटाला ने कहा कि यह काम बड़ों का है अगर बड़े चौटाला चाहे तो ऐसा संभव है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बंद किया था ओल्ड पेंशन स्कीम

2024 में कांग्रेस के सरकार बनाने के सवाल पर अजय चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ जेजेपी है जो कुछ ही समय में आज हर स्तर पर मजबूत है। यहां तक कि ग्रामीण स्तर पर भी जेजेपी मजबूत हो चुकी है। लेकिन कांग्रेस जो कि 100 साल पुरानी पार्टी है आज प्रदेश में तीन-तीन बार अध्यक्ष बदलने के बाद भी प्रदेश में उनका कोई संगठन नहीं है। ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली पर डॉक्टर अजय चौटाला ने कहा कि इस पेंशन को बंद करने वाले पूर्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज इस पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम स्पष्ट कर चुके हैं कि यह लागू नहीं हो सकती।

कार्यकर्ताओं को दिया दिग्विजय की शादी का निमंत्रण

वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि जेजेपी के कार्यकर्ता दुष्यंत चौटाला को 2024 के चुनावों के लिए सीएम प्रोजेक्ट कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि यह प्रजातंत्र में सबको अधिकार है। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि उनकी बीजेपी से कोई लड़ाई नहीं है। लेकिन जेजेपी चुनाव सीएम पद की दावेदारी के लिए ही लड़ेगी और जो हमारे मुद्दे होंगे वह बकायदा घोषणापत्र में जारी किए जाएंगे। अजय चौटाला मिशन 2024 के लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे थे और साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को सिरसा में 10 मार्च को जेजेपी के महासचिव दिग्विजय चौटाला की शादी का निमंत्रण भी दिया।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)        

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!