Edited By Saurabh Pal, Updated: 21 Sep, 2023 05:05 PM

जिले में वेदप्रकाश खुदकुशी मामले में धरनारत ग्रामीणों की कमेटी व प्रशासन के बीच आधी रात तक बैठक चली। बैठक के छठे दौर की वार्ता में अधिकारियों द्वारा लिखित समझौते के बाद आखिरकार ग्रामीण वेदप्रकाश के शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार हो गए।
भिवानीः जिले में वेदप्रकाश खुदकुशी मामले में धरनारत ग्रामीणों की कमेटी व प्रशासन के बीच आधी रात तक बैठक चली। बैठक के छठे दौर की वार्ता में अधिकारियों द्वारा लिखित समझौते के बाद आखिरकार ग्रामीण वेदप्रकाश के शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार हो गए। बुधवार को गांव रोहणात में वेदप्रकाश के शव का अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार रात 10 बजे प्रशासन ने धरना कमेटी के सदस्यों को छठे दौरे की वार्ता के लिए बुलाया। कमेटी सदस्यों ने प्रशासन के सामने गांव रोहणात की मांगों को फिर से दोहराया और प्रशासन ने सहयोग की अपील करते हुए मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
प्रशासन की तरफ से सिटीएम हरबीर सिंह ने कमेटी के सामने प्रस्ताव रखा कि संतलाल व वेदप्रकाश के परिवार के 3 सदस्यों को सरकारी नौकरी, गांव की नीलाम जमीन व मृतक को प्लाट देने पर सहमति बनी है। वहीं अन्य मांगों मृतकों के परिवारों को आर्थिक मदद देने तथा गांव को शहीद का दर्जा तथा 57 प्लाटों पर कब्जे के संबंध में 22 से 29 सितंबर के बीच धरना कमेटी की सीएम के साथ मीटिंग करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही गांव की नीलाम की गई जमीन के रिकॉर्ड के लिए तहसीलदार आदित्य रंगा की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय कमेटी गठित की गई।
इसमें तीन सदस्य रोहणात के शामिल किए गए। इसके बाद कमेटी सदस्यों ने विचार-विमर्श के बाद प्रशासन की बात को मानते हुए लिखित में समझौते से संबंधित सभी कागज उपलब्ध कराने की बात रखी। इस पर प्रशासन ने सहमती जताई और इसके बात ग्रामीणों ने बुधवार सुबह धरना स्थगित कर वेदप्रकाश के शव का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया इसके बाद रात ढाई बजे ग्रामीण व विभिन्न संगठनों के सदस्य सचिवालय के मुख्य गेट के सामने से धरने से उठे व तभी अधिकारी गाड़ियां लेकर आवास के लिए रवाना हो पाए। वहीं कमेटी सदस्यों ने कहा कि धरना खत्म नहीं हुआ है। स्थगित हुआ है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)