हिम्मतपुरा हत्याकांड:आरोपियों पर कारर्वाई को लेकर एसपी से मिला पीड़ित पक्ष

Edited By Isha, Updated: 11 Jul, 2023 06:57 AM

aggrieved party met the sp regarding action against the accused

हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां क्षेत्र के गांव हिम्मतपुरा में दो जुलाई को पत्नी द्वारा अपने ही पति की बेटों के साथ मिलकर की गई हत्या के मामले में पुलिस की ओर से कारर्वाई न किए जाने से रोषित पीड़ित पक्ष सोमवार को पुलिस अधीक्षक

सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां क्षेत्र के गांव हिम्मतपुरा में दो जुलाई को पत्नी द्वारा अपने ही पति की बेटों के साथ मिलकर की गई हत्या के मामले में पुलिस की ओर से कारर्वाई न किए जाने से रोषित पीड़ित पक्ष सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिला और मामले से अवगत करवाया। मृतक के भाई इंद्राज पुत्र नानूराम ने बताया कि उसके भाई ओमप्रकाश की पत्नी चरित्रहीन है, जिस बारे औमप्रकाश को पता था। उसने बताया कि दो जुलाई को ओमप्रकाश की पत्नी रोशनी देवी, तीनों बेटों विजय कुमार, संजय कुमार व राजपाल ने मिलकर लोहे के पंच, डंडों व लाठी से हत्या कर दी।

चारों ने शातिर तरीके से डॉक्टरों से मिलीभगत कर शव का पोस्टमाटर्म करवा कर दाह संस्कार भी कर दिया। ओमप्रकाश की हत्या के समय मौके पर गवाह के रूप में पूर्व सरपंच किशन राम भी मौजूद थे। जब मौके पर पुलिस कारर्वाई करने हेतु पहुंची तो उसने इन्चार्ज को बताया कि उसके भाई को जान-बूझकर लोहे के पंच व लाठी-डंडों से मार-पीट कर मारा गया है, जिसपर चौकी इंचार्ज ने कहा कि वह सिफर् मृतक के पुत्र के ब्यान लेगा, आपका कोई ब्यान नहीं लेगा।

जांच अधिकारी ने उसे वहां से भगा दिया और कोई सुनवाई नहीं की। ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज जीवननगर से मिलकर भी कारर्वाई की मांग की, लेकिन उन्होंने भी कारर्वाई करने से इनकार कर दिया। इंद्राज ने बताया कि पुलिस ने घटनाक्रम स्थल से विडियो भी बनाई थी, लेकिन जानबूझकर थाना इंचार्ज द्वारा कारर्वाई नहीं की जा रही है। इंद्राज ने एसपी से गुहार लगाई कि रोशनी देवी व तीनों बेटों विजय कुमार, संजय कुमार व राजपाल के खिलाफ तुरंत प्रभाव से मामले की जांच कर कारर्वाई की जाए, ताकि उसके भाई को न्याय मिल सके। उनके साथ गांव के सैकड़ों ग्रामीण व महिलाएं भी उपस्थित थीं। सं.संजय

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!