Edited By Isha, Updated: 14 Jun, 2025 12:07 PM

नरवाना में पुराना बाजार चोपडपति में दुकान पर बैठे दुकानदार को गोली मारकर लाखो रुपए लूट कर फरार हो गए ।इसके साथ ही धमकी देकर गए कि 50 लाख रुपए तैयार रखना फिर आएंगे । गोली की आवाज
नरवाना (गुलशन): नरवाना में पुराना बाजार चोपडपति में दुकान पर बैठे दुकानदार को गोली मारकर लाखो रुपए लूट कर फरार हो गए ।इसके साथ ही धमकी देकर गए कि 50 लाख रुपए तैयार रखना फिर आएंगे । गोली की आवाज सुनते ही आसपास के एरिया में हड़कंप मच गया । गोली लगने के बाद घायल दुकनदार सौरभ को इलाज के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल में ले गए जहां गम्भीर हालत को देखते हुए हिसार रैफर किया गया है।
घायल दुकनदार को पेट व जांघो पर 2 जगह गोली लगी है । घायल सौरभ ने पुलिस को बताया कि 4 लोग थे , 2 बदमाश स्कूटी पर सवार थे व 2 बाहर मोटरसाइकिल पर बाहर खड़े रहे , उन्होंने मेरे ऊपर पिस्तौल तान दी व 50 लाख रुपए मांगे । मैंने मना किया तो पेट मे गोली मारी व गल्ले की चाबी छीन बैग में ढाई लाख रुपये ले गए व धमकी देकर कर कल फिर आयेगे 50 लाख तैयार रखना ,नही तो गोली मार देंगे ।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अमित भाटिया, सिटी एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए । वारदात की खुलासा करने के लिए पुलिस आसपास के कैमरे खंगाल रही है । पुलिस 2 नामजद सहित 4 के खिलाफ शिकायत के बाद की कार्यवाही शुरू कर दी है । 2 बदमाशों की शिनाख्त हो चुकी है एक अंकित व दूसरे का नाम लक्ष्य है । पुलिस ने दावा किया है बदमाशो को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।