Edited By Mohammad Kumail, Updated: 09 Sep, 2023 05:24 PM

हर नेता और पार्टी इस वक्त 2024 के चुनावों को लेकर मैदान में आ गई है। हर नेता चाहता है कि वो अपनी पार्टी को आगे लेकर जाए। ऐसे में अलग-अलग जगह सम्मेलन हो रहे हैं, कार्यक्रम हो रहे हैं। जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह शनिवार को करनाल पहुंचे...
करनाल : हर नेता और पार्टी इस वक्त 2024 के चुनावों को लेकर मैदान में आ गई है। हर नेता चाहता है कि वो अपनी पार्टी को आगे लेकर जाए। ऐसे में अलग-अलग जगह सम्मेलन हो रहे हैं, कार्यक्रम हो रहे हैं। जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह शनिवार को करनाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी राजस्थान में भी चुनाव लड़ेगी और वो फिलहाल एनडीए के साथ है तो वहां भी मिलकर चुनाव लडेंगे।
आगे उन्होंने ये भी जानकारी दी कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव होंगे, उसको लेकर अब वोट बनेंगे। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है कि इसमें केशधारी सिख ही वोट डालेंगे, वहां पर जो लड़ाई होती थी उसको गलत बताया कि कोई भी इस तरीके से लड़ाई नहीं होनी चाहिए, सबको मिलकर काम करना चाहिए। वहीं उन्होंने बताया कि चौधरी देवीलाल की जयंती पर हमने सीकर में कार्यक्रम रखा है, सब वहां इक्कठे होंगे। जब सवाल दुष्यंत चौटाला को उपमुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री बनाने को लेकर किया गया तो उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री का सपने देखने में कोई बुराई नहीं है। हम गठबंधन के साथ मिलकर चल रहे हैं और अपनी पार्टी को मजबूत कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कांग्रेस की गुटबाजी पर चुटकी ली और कहा कि उनकी गुटबाजी परिचित है, तभी वो 10 साल से अपना गठबंधन नहीं बना पाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)