HFEP गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्ष बनीं अभिनेत्री मीता वशिष्ठ, प्रदेश सरकार ने जारी किए नियुक्ति आदेश

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 12 Sep, 2023 09:09 PM

actress meeta vashishtha becomes chairperson of hfep

हरियाणा सरकार ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सुश्री मीता वशिष्ठ को हरियाणा फिल्म और मनोरंजन नीति (HFEP) के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए स्थापित गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रतिष्ठित निर्देशक, निर्माता और अभिनेता सतीश कौशिक, जिन्हें...

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा सरकार ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सुश्री मीता वशिष्ठ को हरियाणा फिल्म और मनोरंजन नीति (HFEP) के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए स्थापित गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रतिष्ठित निर्देशक, निर्माता और अभिनेता सतीश कौशिक, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा गवर्निंग काउंसिल के पहले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।  उनके असामयिक निधन के कारण अध्यक्ष पद रिक्त हो गया था।

सुश्री मीता वशिष्ठ लगभग 43 फिल्मों, कई टेलीविजन धारावाहिकों, वेब सीरीज और थिएटर प्रस्तुतियों में अभिनय का अनुभव रखती हैं। उनकी विशेषज्ञता स्क्रीन से हटकर भी फैली हुई है, क्योंकि उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी), व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल (डबल्यूडबल्यूई) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में सेवाएं दी है। वह भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) में अभिनय विभाग के प्रमुख पद पर भी सेवाएं दे चुकी हैं। इसके अतिरिक्त, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रशासनिक सचिव गवर्निंग काउंसिल के सह-अध्यक्ष होंगे। साथ ही सूचना जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक सदस्य सचिव होंगे।

गवर्निंग काउंसिल के अन्य सदस्यों में प्रशासनिक सचिव, पर्यटन विभाग, प्रशासनिक सचिव कला और सांस्कृतिक मामले विभाग, कुलपति, स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आट, रोहतक या उनके प्रतिनिधि, मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया सलाहकार और राज्य सरकार के द्वारा नामित सात गैर-सरकारी व्यक्ति शामिल हैं।

गवर्निंग काउंसिल के प्राथमिक कार्यों में हरियाणा फिल्म और मनोरंजन नीति के अनुसार परियोजनाओं को मंजूरी देना और धन जारी करना शामिल होगा। इसके अतिरिक्त, परिषद एक सलाहकार निकाय के रूप में काम करेगी। जो नीति के प्रावधानों के प्रभावी कार्यान्वयन में कार्यकारी समिति को मार्गदर्शन प्रदान करेगी। 

       (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

       (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भीबस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)   

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!