Edited By Manisha rana, Updated: 08 Jun, 2023 06:04 PM

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और अभिनेत्री अनन्या पांडे शंकरन मूवी की शूटिंग के लिए रेवाड़ी पहुंचे हुए हैं। शहर में बने ऐतिहासिक हेरिटेज लोकोशेड में फिल्म के काफी सीन फिल्माएं जा रहे हैं।
रेवाड़ी : बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और अभिनेत्री अनन्या पांडे शंकरन मूवी की शूटिंग के लिए रेवाड़ी पहुंचे हुए हैं। शहर में बने ऐतिहासिक हेरिटेज लोकोशेड में फिल्म के काफी सीन फिल्माएं जा रहे हैं। लोकोशेड को तीन दिन के लिए पहले से बुक कराया हुआ है। जिसके चलते यह आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद है। अक्षय कुमार को देखने के लिए उनके फेंस कल से ही लोकोशेड के आसपास मौजूद हैं। बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही निर्माता निर्देशक करण जौहर की शंकरन मूवी में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे। उनके साथ फिल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे भी पूरी फिल्म में दिखाई देंगी।
कई फिल्मों की हो चुकी शूटिंग
रेवाड़ी में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्म सुलतान, अर्जुन कपूर व करीना कपूर की फिल्म 'की एंड का', भाग मिल्खा भाग मूवी के लिए सोनम कपूर व फरहान अख्तर रेवाड़ी लोकोशेड पहुंच चुके है। इसके अलावा भी गांधी इज माय फादर, करीब-करीब सिंगल और कई सीरियल की शूटिंग लोकोशेड में हो चुकी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)