Edited By Isha, Updated: 02 Aug, 2023 08:55 AM

इनेलो विधायक अभय चौटाला ने मांग की है कि उन लोगों पर सरकार कार्रवाई करे जो मेवात को मिनी पाकिस्तान बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी मोनू मानेसर के खिलाफ समय से कार्रवाई नहीं होने का नतीजा है कि नूंह में उपद्रव हुआ।
सोनीपत: इनेलो विधायक अभय चौटाला ने मांग की है कि उन लोगों पर सरकार कार्रवाई करे जो मेवात को मिनी पाकिस्तान बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी मोनू मानेसर के खिलाफ समय से कार्रवाई नहीं होने का नतीजा है कि नूंह में उपद्रव हुआ।
वह सोनीपत के राई रैस्ट हाऊस में कार्यकर्त्ताओं से रू-ब-रू हो रहे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सरकार मोनू मानेसर के खिलाफ कार्रवाई करती तो अब प्रदेश के ऐसे हालात नहीं होते। उन्होंने कहा कि वीडियो में पूरी कौम को गाली दी गई है। उसके बावजूद सरकार की तरफ से समय पर कदम नहीं उठाया गया। पूरी कौम को गाली देना गलत है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग जिलों में धारा-144 लगाने से काम नहीं चलेगा। आरोपी माेनू ने वीडियो जारी करके यात्रा में शामिल होने की बात कही थी, लेकिन फिर भी सरकार नहीं जागी। इससे जाहिर है कि मोनू को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।