पुलिस कस्टडी से आरोपी को भगाने की साजिश में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर एसपी ने घोषित किया इनाम

Edited By Saurabh Pal, Updated: 26 Jul, 2023 05:04 PM

accused involved in conspiracy escape accused from police custody arrested

जनपद में बीते दिनों पुलिस कस्टडी से एक आरोपी फरार हो  गया था। जिस पर कई प्रकार के गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें धोखा धड़ी, मारपीट, विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले शामिल हैं। वहीं बुधवार को पुलिस ने आरोपी को भगाने की साजिश में शामिल एक...

करनालः जनपद में बीते दिनों पुलिस कस्टडी से एक आरोपी फरार हो  गया था। जिस पर कई प्रकार के गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें धोखा धड़ी, मारपीट, विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले शामिल हैं। वहीं बुधवार को पुलिस ने आरोपी को भगाने की साजिश में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

गौरतलब है कि मामले का मुख्य आरोपी गुरलाल करनाल के कुंजपुरा का रहने वाला है। आरोपी ने पहले एक लड़के को विदेश भेजने के नाम पर 40 लाख रुपए ठगे थे। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गुरलाल को गिरफ्तार करके जेल में बंद कर दिया। इस दौरान एक और मामला सामने आता है, जिसमें निसिंग निवासी लड़के को विदेश भेजने के नाम पर आरोपी ने पन्द्रह लाख रूपये की ठगी की थी। इसी मामले की पूछताछ व रिकवरी के लिए पुलिस आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी। पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही थी। 

पुलिस आरोपी गुरलाल को जैन मार्केट स्थित उसके ऑफिस लेकर गई थी, ताकि रिकवरी की जा सके। इस दौरान आरोपी के साथ सदर बाजार पुलिस चौकी से एएसआई राधेश्याम व मुख्य सिपाही अरविन्द मौजूद थे। जब टीम आरोपी को लेकर उसके ऑफिस में गई तो वंहा पर आरोपी का रिश्तेदार निरवेर सिंह  पहले से मौजूद था। ऑफिस की दराज में रखे करीब पचास हजार रुपया को जब टीम गिनने लगी और कागजी कार्रवाई कर रही थी तो इसी दौरान ऑफिस में दो-तीन और व्यक्ति जबरदस्ती घुस गए और पुलिस टीम के साथ हाथपाई व मारपीट करके  आरोपी गुरलाल को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाकर गाड़ी में बैठाकर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पता चला कि निरवैर के साथ आरोपी गुरलाल का पिता दलजीत सिंह, गुरलाल का भाई साहब सिंह व अन्य व्यक्तियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में आरोपी गुरलाल सिंह चहल, दलजीत सिंह, निरवैर सिंह, साहब सिंह व अन्य के खिलाफ पुलिस टीम के साथ हाथपाई व मारपीट करने, पुलिस कार्य में बाधा पंहुचाने व गुरलाल को पुलिस हिरासत से जबरदस्ती छुड़ाकर भगा ले जाने के अपराध में थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने फरार आरोपी गुरलाल व संलिप्त अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने व पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए डीएसपी बीर सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया है। हरियाणा पुलिस विभाग की तरफ से आरोपी के पर पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस चौकी सदर बाजार में तैनात  एएसआई राधेश्याम व मुख्य सिपाही अरविन्द को निलंबित कर दिया गया है। वहीं करनाल पुलिस की आमजन से अपील है कि जो कोई व्यक्ति फरार आरोपी गुरलाल व गुरलाल को फरार करने के प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में विश्वसनीय सूचना देगा, उस व्यक्ति को घोषित इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

वहीं अब इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है, जिसके ऊपर आरोपी गुरलाल को भगाने में साजिश का आरोप है। इस आरोपी का नाम भूपेंद्र है और ये गुरलाल के साथी निरवेर सिंह का पिता है। बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए धर पकड़ की जा रही है। अलग अलग जगह छापेमारी की जा रही है, जो जो आरोपी गुरलाल के संपर्क में थे पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है। 

आपको बता दें कि आरोपी के बारे में जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी गुरलाल एक आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ 24 से अधिक मामले लडाई-झगड़ा करने, विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने, धोखाधडी करने, हत्या का प्रयास करने, दुष्कर्म करने, डरा धमका कर रूपये मांगने के करनाल, कैथल, कुरूक्षेत्र व पंजाब के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इनमें से अधिकतर मामले लोगों के साथ विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के दर्ज हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!