Edited By Manisha rana, Updated: 27 Dec, 2024 03:39 PM

पानीपत जिले में हैरान करने का मामला सामने आया है। यहां अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रूपए की रंगदारी मांगने वाले आरोपियों को सीआईए वन पुलिस टीम ने काबू करने में सफलता हासिल की है।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले में हैरान करने का मामला सामने आया है। यहां अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रूपए की रंगदारी मांगने वाले आरोपियों को सीआईए वन पुलिस टीम ने काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करते थे। आरोपी लिव इन में रह रहे जोड़े का प्राइवेट वीडियो वायरल करने की एवज में पैसे मांगे थे।
आरोपियों की पहचान राहुल निवासी घरौंडा व मंजीत निवासी बराना गांव के रूप में हुई है। पीड़ित शिकायतकर्ता ने आरोपियों से ट्रैक्टर एजेंसी के सीसीटीवी कैमरे ठीक करवाए थे। इसी दौरान आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरे का पासवर्ड और यूजर नेम अपने पास रख लिया था। आरोपियों ने लिव इन में रह रहे प्रेमी जोड़े का अश्लील वीडियो अपने पास सेव कर लिया था और इस वीडियो के आधार पर दोनों को ब्लैकमेल करने लगे थे। व्हाट्सएप पर वीडियो भेज कर 20 लाख रुपए की मांग की थी। पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड देख रही है कि कहीं आरोपियों ने इससे पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम न दिया हो। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)