सोनीपत(सन्नी मलिक): इंडियन नेशनल लोकदल की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा आज सोनीपत पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने यात्रा को जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस पर कसा तंज कसा और कहा कि 2001 में उसने एचसीएस भर्ती घोटाले में साजिश के तहत ओम प्रकाश चौटाला को जेल भिजवाया था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सभी को पारर्दशिता से सभी को नौकरियां दी।
पदयात्रा अभी तक प्रदेश के 8 जिलों में कर चुकी भ्रमण: अभय चौटाला
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपना दमखम दिखा रहे है। वहीं इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय सिंह चौटाला फरवरी माह में मेवात हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा की शुरुआत की थी। अभी तक यात्रा 8 जिलों को भ्रमण कर चुकी है। वहीं आज यह यात्रा अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में सोनीपत के खरखोदा विधानसभा के गांव खरखोदा विधानसभा के गांव सोहटी में पहुंच गई।
प्रदेश की जनता हरियाणा में परिवर्तन लाने की मूड में है: अभय
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज इंडियन नेशनल लोकदल की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा 1150 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। साथ 29 विधानसभा भी हम कवर कर चुके है। हम अभी तक 500 से ज्यादा गांव में यह यात्रा लेकर जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सभी गांव के ग्रामीणों का यही कहना है कि चुनाव कब होगा और हम लोग मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकेगे। चौटाला ने कहा कि प्रदेश की जनता हरियाणा में परिवर्तन लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
मौजूदा सरकार में अधिकारी और मंत्री दूध के धुले नहीं: अभय चौटाला
अभय चौटाला ने गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार ठगों को गिरोह है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पंचायत विभाग में ईलाइब्रेरी बनाने के नाम पर ठेकेदार सरकार को चूना लगा रहे हैं और मंत्री भी दूध के धुले नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इनेलो की सरकार बनने के बाद सभी घोटालों की बारीकी से जांच करवाई जाएगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
अभय चौटाला ने रेनू भाटिया को पद हटाने की मांग की
महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर अभय सिंह चौटाला ने तंज कसते हुए कहा कि यह बड़ी बदकिस्मती की बात है। वह महिला आयोग का चेयरमैन होते हुए इस तरह का बयान देती है। सरकार को किसी भी पद पर नियुक्ति करने से पहले उसके चरित्र की जांच करवानी चाहिए। साथ ही ऐसी बयान देने पर रेनू भाटिया को 1 मिनट से पहले ही पद से हटा देना चाहिए।
सीएम के कार्यक्रम में हमारे लोगों का किया जा रहा अपमान: अभय
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है। मुख्यमंत्री गांव-गांव में जाकर कार्यक्रम कर रहें है।साथ ही हमारे लोगों का अपमान कर रहे हैं। उनकी सभाओं में उन्हीं लोगों को आने दिया जा रहा है। जिनके आई कार्ड बने हुए है। ऐसे में बिना आईडी वालों लोगों को प्रवेश इस वजह से नहीं दिया जाता है कि वे कहीं किसी को कालिख ना पोत दे। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल जनता के बीच हुंकार भर रहे थे। देखने वाली बात होगी कि जनता सत्ता की चाभी किसे सौंपती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)