Edited By Saurabh Pal, Updated: 31 Jul, 2024 08:07 PM
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार को करनाल पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि हम 15 दिनों में हम 45 रैली कर रहे हैं। ये परिवर्तन और बदलाव की रैली है। आपने बीजेपी को मौका दिया, कांग्रेस और चौटाला को भी मौका दिया। अब एक मौका केजरीवाल...
करनाल (केसी आर्या): हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस सिलसिले में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार को करनाल पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि हम 15 दिनों में हम 45 रैली कर रहे हैं। ये परिवर्तन और बदलाव की रैली है। आपने बीजेपी को मौका दिया, कांग्रेस और चौटाला को भी मौका दिया। अब एक मौका केजरीवाल को भी मिलना चाहिए, जिसने दिल्ली में बिजली, पानी फ्री किया। पंजाब में किसानों को सिंचाई के लिए पानी और बिजली का इंतजाम किया। हमने हरियाणा में शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार की गारंटी दी है। जब पब्लिक वोट देने जाए तो महंगाई को याद रखें। भाजपा ने अग्निवीर योजना लागू करके नौजवानों के साथ जो धोखा किया है, उसको याद रखिए। इन्होंने जो स्कूल जो बंद किए हैं, उसको याद कीजिए।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जाति पूछने वाले मामले पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी बहुत शातिर पार्टी है। अनुराग ठाकुर गोलीमार नेता हैं। उनके बारे में बोलने का कोई मतलब नहीं, लेकिन बीजेपी वास्तव में जाति पूछने का काम करती है। बीजेपी जाति पूछकर काम करती है। जब भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन हुआ तो राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया, क्योंकि वो आदिवासी समाज से आती थी। संसद के उद्घाटन में भी राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया, क्योंकि वो आदिवासी हैं। दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों से बीजेपी बहुत ज्यादा नफरत करती है, इनके नस-नस में नफरत भरी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)