Edited By Manisha rana, Updated: 02 Sep, 2024 08:26 AM
हरियाणा के पलवल में वर्कशॉप पर गाड़ी धोते समय एक कर्मचारी की मौत हो गई है। पूरी घटना की CCTV की फुटेज भी सामने आई है, जिसमें युवक गाड़ी का मैट धोता हुआ नजर आ रहा है। फुटेज में देखा जा सकता है कि युवक खड़े होते-होते अचानक पीछे की तरफ गिरा और उसके बाद...
पलवल : हरियाणा के पलवल में वर्कशॉप पर गाड़ी धोते समय एक कर्मचारी की मौत हो गई है। पूरी घटना की CCTV की फुटेज भी सामने आई है, जिसमें युवक गाड़ी का मैट धोता हुआ नजर आ रहा है। फुटेज में देखा जा सकता है कि युवक खड़े होते-होते अचानक पीछे की तरफ गिरा और उसके बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने वर्कशॉप के मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने लापरवाही से मौत होने का मामला भी दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक कस्बा मोहल्ला पलवल निवासी जसवंत है। वह सीसीटीवी फुटेज में वर्कशॉप पर गाड़ी की मैट धोता हुआ नजर आ रहा था। उसके हाथ में एक पाइप भी है जिससे काफी फोर्स के साथ पानी आ रहा है। जसवंत थोड़ा झुककर पाइप पकड़ पानी के तेज फोर्स के साथ मैट धो ही रहा था कि अचानक वो पानी के फोर्स को संभाल नहीं पाया। इस दौरान वह पीछे की ओर काफी तेजी के साथ गिर गया। गिरते वक्त जसवंत का सिर सीधे फर्श पर जाकर लगा जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में ले जाया गया। उसके बाद उसकी मौत हो गई।
पिता राजपाल उर्फ राजू ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका बड़ा बेटा 23 वर्षीय जसवंत फेयर डील वर्कशॉप पर गाड़ी धुलाई का काम करता था। 31 अगस्त को उनके पास वर्कशॉप से फोन आया कि काम करते हुए जसवंत के साथ एक दुर्घटना हो गई है। फोन पर उससे कहा गया कि जसवंत को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले जाया जा रहा है, जल्दी से आप सरकारी अस्पताल आ जाओ। वह सरकारी अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बताया कि उनके बेटे की मौत हो गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)