Edited By Manisha rana, Updated: 20 Nov, 2024 08:42 AM
कलायत के वार्ड दो से एक युवक का घर के पास से फिल्मी अंदाज में अपहरण (Kidnapping) कर लिया गया। आरोपी अपने वाहन में युवक को 12 घंटे तक घुमाते रहे और परिवार के लोगों से पांच लाख की फिरौती मांगी।
कैथल : कलायत के वार्ड दो से एक युवक का घर के पास से फिल्मी अंदाज में अपहरण (Kidnapping) कर लिया गया। आरोपी अपने वाहन में युवक को 12 घंटे तक घुमाते रहे और परिवार के लोगों से पांच लाख की फिरौती मांगी। मांग पूरी न होने पर आरोपी युवक को रास्ते में छोड़कर भाग गए। पीड़ित के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
अपहरण कर मांगी 5 लाख की फिरौती
बताया जा रहा है कि अपहरण करने वाले आरोपी पुलिस की नजर से बचते हुए पीड़ित युवक सुमित को अपने वाहन में इधर उधर घुमाते रहे। अपहरणकर्ताओं ने युवक को मुक्त करने के लिए परिवार के लोगों से पांच लाख रुपए की डिमांड की। सुमित के ही नंबर से आरोपियों ने उसकी माता के पास संपर्क किया। मांग पूरी न होने पर आरोपी करीब 12 बजे सुमित को कैथल के गांव कांगथली के पास छोड़कर भाग गए। सुमित के भाई रोहित की शिकायत पर पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)