Robbery: महिला को काले जादू का डर दिखाकर 11 तोले जेवरात व 5 लाख रुपए की ठगी

Edited By Isha, Updated: 20 Sep, 2024 12:13 PM

a woman was robbed of 11 tolas of jewellery and rs 5 lakh by s

आधुनिक युग में अंधविश्वास में फंसकर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। जागरूकता के अभाव के चलते एक महिला को झांसे में लेकर आरोपियों ने नकदी व जेवरात की ठगी कर ली है। पीड़िता के अनुसार कोरोना काल के दौरान पति

करनाल : आधुनिक युग में अंधविश्वास में फंसकर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। जागरूकता के अभाव के चलते एक महिला को झांसे में लेकर आरोपियों ने नकदी व जेवरात की ठगी कर ली है। पीड़िता के अनुसार कोरोना काल के दौरान पति की मौत हो गई थी और रिश्तेदारों ने उसे झांसे में लेकर काले जादू का डर दिखाया जिसके चलते वह बहक गई।

 आरोपियों ने महिला व उसके बेटे पर काले जादू का डर दिखाया और इसलिए समय रहते काले जादू का इलाज करवा लें। इससे वह डर गई और आरोपियों से इसके समाधान का उपाय पूछने लगी। आरोपी ने कहा कि उन्हें 5 लाख रुपए नकद और 11 तोले सोने के जेवरात दे दो। वह 2 से 3 महीनों में काले जादू की काट करवाकर उसे वापस कर देंगे। 

उसने डरकर 11 तोले सोने के जेवरात दे दिए फिर 3 से 4 दिनों के बाद उसने आरोपी को 5 लाख रुपए नकद दिए। उसे 3 से 4 दिन के बाद आरोपी का फोन आया कि 5 लाख रुपए में बात बन नहीं रही। 
इसलिए 10 लाख की जरूरत पड़ेगी। इससे उसको आरोपी पर शक होने लगा। इस दौरान आरोपियों पर इस तरह के मामले में एक अन्य केस दर्ज हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!