Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 04 May, 2023 11:08 PM

शहर में नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस दौरान सिलेंडरों से भरा ट्रक पटल गया, गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर में नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस दौरान सिलेंडरों से भरा ट्रक पटल गया, गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा गया।
बता दें कि नेशनल हाईवे के बाटा सिलेंडरों से भरा ट्रक अचानक पलट गया और डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर जा गिरा। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही हाइड्रा की मदद से ट्रक को वहां से हटा दिया है। इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ट्रक की टायर फटने से यह हादसा हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)