Edited By Isha, Updated: 18 Dec, 2024 11:33 AM
सी.आई.ए. थ्री पुलिस टीम ने बलजीत नगर नाके के पास एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। सी.आई.ए. थ्री प्रभारी इंस्पैक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम को सोमवार देर शाम गश्त दौरान
पानीपत : सी.आई.ए. थ्री पुलिस टीम ने बलजीत नगर नाके के पास एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। सी.आई.ए. थ्री प्रभारी इंस्पैक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम को सोमवार देर शाम गश्त दौरान गुप्त सूचना मिली कि सनौली रोड पर बलजीत नगर नाका के पास एक संदिग्ध किस्म का युवक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर घूम रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है।
पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सुनील उर्फ सोनू निवासी ईस्सोपुर टिल्ला कैराना शामली यूपी हाल किरायेदार खलीला समालखा के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त बाइक 9 दिसम्बर को पानीपत सिविल अस्पताल परिसर से चोरी करने बारे स्वीकारा।
बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में आशीष पुत्र सुरेश निवासी हरिसिंह चौक की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। प्रभारी इंस्पैक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसको बाइक चलाने का शौक है। आरोपी ने बाइक चलाने का शौक पूरा करने के लिए उक्त बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।