Edited By Isha, Updated: 09 Apr, 2025 12:58 PM

जिला जेल में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामलों में बंद कैदी पंजाब के खनौरी के बनारसी निवासी राकेश फरार हो गया। कैदी बिजली ठीक करने का काम करता था। रात करीब आठ बजे बिजली बंद होने पर उसे
जींद (अमनदीप पिलानिया): जिला जेल में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामलों में बंद कैदी पंजाब के खनौरी के बनारसी निवासी राकेश फरार हो गया। कैदी बिजली ठीक करने का काम करता था। रात करीब आठ बजे बिजली बंद होने पर उसे ठीक करने को कहा गया। इस पर वह सीढ़ी लगाकर जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया।
हत्या करने के प्रयास और आर्म्ज एक्ट के मामले में बंद कैदी बिजली का काम जानता था और रात को जेल की बिजली गुल हो गई थी, उसे ठीक करने के बहाने सीढ़ी लगाकर जेल की दीवार से कूदकर भाग निकला।पुलिस कैदी को ढूंढने में लगी है।
जानकारी के अनुसार पंजाब जिले के खनौरी के बनारसी निवासी राकेश 3 साल से जींद की जिला कारागार में बंद था। 2 जून 2022 को दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर खटकड़ टोल प्लाजा के पास जींद सीआईए पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी इसमें सीआईए पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा था। इसमें बनारसी निसासी राकेश और सोनू शामिल थे।
मुठभेड़ में राकेश के घुटने में गोली लगी थी और सोनू के पैर में गोली लगी थी। दोनों घायल हो गए थे। आरोपी राकेश पर उचाना के पास रोहतक पुलिस की टीम पर फायरिंग करने के आरोप हैं।