Edited By Isha, Updated: 28 Jan, 2020 01:02 PM

चंदाना गेट निवासी सुरेश सैनी एवं संजय बंसल के बीच चल रहे 3400 वर्ग गज जमीन के विवाद में अब नया मोड़ आ गया है। सुरेश सैनी ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि गत 24 जनवरी.......
कैथल (सुखविंद्र) : चंदाना गेट निवासी सुरेश सैनी एवं संजय बंसल के बीच चल रहे 3400 वर्ग गज जमीन के विवाद में अब नया मोड़ आ गया है। सुरेश सैनी ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि गत 24 जनवरी की सुबह करीब 5 बजे मैं बाइक पर ढांड रोड स्थित प्लाट को देखने के लिए गया था। इस दौरान कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके बाद उसे बंधक बनाते हुए मरने के लिए ड्रेन में फैंक दिया।
25 जनवरी की सायं करीब 6 बजे उसे होश आया तो वह मानस रोड से सिरटा रोड के बीच में ड्रेन में पानी के किनारे पड़ा हुआ था व रस्सी से हाथ, पांव व गले को बंधा हुआ था। इसके बाद आसपास खेत में काम करने वाले लोगों ने उसे ड्रेन से निकाला और पुलिस एवं परिजनों को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरेश सैनी को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। होश में आने पर उसने कहा कि आरोपी उसकी जेब से 15 हजार रुपए, 2 मोबाइल फोन ले गए।
जमीन का विवाद चल रहा : सुरेश
सिविल लाइन पुलिस को दिए बयान में सुरेश सैनी ने बताया कि मोती बाग कालोनी ढांड रोड कैथल में उसकी 3400 वर्ग गज की जमीन है जिस पर कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा है। इस बारे कैथल कोर्ट में केस चला हुआ है व थाना सिविल लाइन कैथल में शिकायत भी विचाराधीन है।
कुछ दिन पहले टॉवर पर चढ़ा था सुरेश
गौरतलब है कि प्लाट विवाद में सुनवाई न होने पर कुछ दिन पहले सुरेश सैनी मोबाइल टावर पर चढ़ गया था और सिटी एस.एच.ओ. प्रदीप कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन देकर नीचे उतारा था।
मामला दर्ज, जांच शुरू : एस.एच.ओ.
सिविल लाइन एस.एच.ओ. वीरभान ने बताया कि सुरेश सैनी की शिकायत पर संजय बंसल, अजय बंसल व अन्य 4 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 323 व 365 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जो आरोप लगाए गए हैं, उनकी तफतीश जारी है।