Car Fire in Jind: जींद में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान

Edited By Manisha rana, Updated: 17 Feb, 2025 04:42 PM

a moving car caught fire in jind

जींद जिले में आज बड़ा हादसा हो गया। यहां चलती कार में आग लग गई। कार के आगे बोनट के अंदर से धुआं उठा तो ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोक दी और नीचे उतर कर दूर चला गया।

जींद : जींद जिले में आज बड़ा हादसा हो गया। यहां चलती कार में आग लग गई। कार के आगे बोनट के अंदर से धुआं उठा तो ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोक दी और नीचे उतर कर दूर चला गया। तभी आग भड़क गई। डायल 112 और फायर ब्रिगेड को कॉल की गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। कार 50 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी थी और इसके अंदर रखा सामान भी जल गया। गनीमत यह रही कि समय रहते गाड़ी में बैठे दो युवक सुरक्षित उतर गए। 

जानकारी के मुताबिक दोपहर पौने दो बजे जींद की अजमेर बस्ती निवासी यश व अभिमन्यु शहर से टाटा इंडिगो सीएस गाड़ी में अपने घर की तरफ जा रहे थे। जब वह रजबाहा रोड जेडी-7 पर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने पहुंचे थे कि गाड़ी से अचानक धुआं निकलने लगा। दोनों ने तुरंत गाड़ी को रोक दिया और खिड़की खोलकर नीचे उतर गए। दोनों नीचे उतरे ही थे कि गाड़ी के अगले हिस्से में आग भड़क उठी। तभी डायल 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आसपास से गुजर रहे वाहन ड्राइवर रोककर खड़े हो गए और एक समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!