Panipat : ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाने से हुआ बड़ा हादसा, 5 महिलाओं समेत 11 घायल

Edited By Isha, Updated: 25 Dec, 2024 06:34 PM

a major accident occurred due to sudden braking of a truck

टोल प्लाजा से निकलते ही एलिवेटेड हाईवे पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इस दौरान पीछे आ रही एक निजी एजेंसी की बस ट्रक में जा भिड़ी। इससे बस का दरवाजा लॉक हो गया। बस में चीख पुकार मच गई

पानीपत: टोल प्लाजा से निकलते ही एलिवेटेड हाईवे पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इस दौरान पीछे आ रही एक निजी एजेंसी की बस ट्रक में जा भिड़ी। इससे बस का दरवाजा लॉक हो गया। बस में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। इनको निजी वाहनों से जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया गया, यहां से तीन महिलाओं व एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए इन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। दो घायलों को परिजनों ने निजी अस्पताल में दाखिल कराया है। दो घायलों का जिला नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब उसकी धरपकड़ में जुटी है। सोमवार की रात 12 बजे पठानकोट से नई दिल्ली के लिए निजी एजेंसी की बस रवाना हुई थी। मंगलवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे बस पानीपत के टोल प्लाजा के पास पहुंची थी। टोल प्लाजा को क्रॉस करते ही एलिवेटेड हाईवे पर सामने चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। बस चालक अमित ने भी ब्रेक लगाए, तब तक बस ट्रक में जा घुसी। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर यहां से फरार हो गया। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण दरवाला टूटकर लॉक हो गया। बस में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस दौरान चीख पुकार सुनकर यहां लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने बस के शीशे तोड़कर बस चालक व सभी यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में बस चालक पठानकोट निवासी अमित कुमार, दिल्ली के शाहदरा निवासी भावना, पठानकोट निवासी महक, दिल्ली के दिलशाद गार्डन निवासी सतवंत कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं। इनके सिर व पैरों पर गंभीर चोटें आई। इनको डॉक्टरों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!