Edited By Isha, Updated: 04 Mar, 2025 11:56 AM

सोनीपत के गांव फिरोजपुर बांगर औद्योगिक क्षेत्र में देर रात पेंट फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते साथ लगती दो अन्य फैक्टरियों को भी अपनी चपेट में ले लिया
सोनीपत( सन्नी मलिक ): सोनीपत के गांव फिरोजपुर बांगर औद्योगिक क्षेत्र में देर रात पेंट फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते साथ लगती दो अन्य फैक्टरियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। फैक्टरी के बाहर ताज इंटरप्राइजेज का बोर्ड लगा था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बीती देर लगी आग के बाद उस पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी। फैक्टरी में रखे केमिकल से भरे ड्रम आग की चपेट में आने के कारण तेज धमाकों के साथ फटते रहे, जिससे आग और भीषण हो गई। आसमान में दूर तक धुएं का गुबार उठता रहा, जिसे दूर से देखा जा सकता था।|
यह 14 दिनों के भीतर क्षेत्र में आग लगने की दूसरी बड़ी घटना है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आग के कारण फैक्टरी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे भारी नुकसान की आशंका है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल, आग लगन के कारणों की जांच की जा रही है।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारी धर्मवीर ने बताया कि बीती देर रात उन्हें सूचना मिली थी कि फिरोजपुर बांगर औद्योगिक क्षेत्र में देर रात पेंट फैक्टरी में भीषण आग लग गई है,फैक्ट्री में केमिकल के ड्रामा में आग लगने के कारण पास की फैक्ट्री को भी नुकसान हआ है, जिले भर की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया है।फैक्ट्री में सारा सामान जलकर राख हो गया है।