हरियाणा में टला बड़ा हादसा, सीएनजी पाइपलाइन थी लीकेज...पेट्रोलियम कर्मचारी की समझदारी आई काम

Edited By Isha, Updated: 16 May, 2025 03:08 PM

a big accident was averted in haryana

नेशनल हाईवे नेशनल हाईवे नंबर 9 पर खेड़ी साध गांव के पास सीएनजी पाइपलाइन लीकेज का समय रहते पता चलने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया । घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खेड़ी

रोहतक(दीपक) : नेशनल हाईवे नेशनल हाईवे नंबर 9 पर खेड़ी साध गांव के पास सीएनजी पाइपलाइन लीकेज का समय रहते पता चलने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया । घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खेड़ी साध बाईपास को पूरी तरह से बंद कर वाहनों को भी डायवर्ट कर दिया गया । कई घंटे की मशक्कत के बाद इस लीकेज पर काबू पा लिया गया है ।

आज सुबह जब भारत पेट्रोलियम के कर्मचारी पाइपलाइन की जांच करने के लिए निकले थे तो इसी दौरान खेड़ी साध बाईपास पर ड्रेन में से पानी के साथ गैस निकलती हुई दिखाई दी। आनन फानन में इसकी सूचना विभाग के कर्मचारियों को दी गई और डायल 112 को फोन कर मौके पर बुलाया गया । हालात को देखते हुए दम कल विभाग की गाड़ियां एंबुलेंस पुलिस की अन्य टीम में भी मौके पर पहुंच गई और साध बाईपास को पूरी तरह से सील कर दिया गया । इसके बाद पाइपलाइन को पीछे से बंद करवाया गया और उसकी रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया गया कई घंटे की मशक्कत के बाद लीकेज पर काबू पा लिया गया है।

वंही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राहत यह रही की सीएनजी गैस पानी में लीक हो रही थी जिसकी वजह से वह ज्यादा नहीं फैल पाई अगर पानी नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था । क्योंकि पाइपलाइन से महज 50 मीटर की दूरी पर ही खेड़ी साध गांव है और सड़क से भी बहुत से वाहन गुजरते हैं । वही फायर ब्रिगेड अधिकारी का कहना है कि सीएनजी पीएनजी गैस एलपीजी गैस की तरह ज्वलनशील है । अगर समय रहते नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था ।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!