मिशन 'पाक बेनकाब' पर विदेश जाने वाले सांसदों की लिस्ट जारी, हरियाणा से जाएंगी ये सांसद

Edited By Isha, Updated: 18 May, 2025 01:40 PM

7 delegates will go to various countries to inform them about india s actions

ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के एक्शन को दुनिया के तमाम देशों को जानकारी देने के लिए 7 भारतीय डेलिगेट्स जल्द ही रवाना होंगे। इसमें बीजेपी, कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेता शामिल हैं। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इन नेताओं की पूरी लिस्ट जारी की है।

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के एक्शन को दुनिया के तमाम देशों को जानकारी देने के लिए 7 भारतीय डेलिगेट्स जल्द ही रवाना होंगे। इसमें बीजेपी, कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेता शामिल हैं। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इन नेताओं की पूरी लिस्ट जारी की है। 


ग्रुप-1 (जिन देशों का दौरा करना है: सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया)

  • बैजयंत पांडा, सांसद, बीजेपी (नेता)
  • डॉ. निशिकांत दुबे, सांसद, बीजेपी
  • फांगोन कोन्याक, सांसद, बीजेपी
  • रेखा शर्मा, सांसद, बीजेपी
  • असदुद्दीन ओवैसी, सांसद, एआईएमआईएम
  • सतनाम सिंह संधू, सांसद, नामांकित
  • गुलाम नबी आजाद
  • राजदूत हर्ष श्रींगला

ग्रुप-2 (जिन देशों का दौरा करना है: यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क)

  • रवि शंकर प्रसाद, सांसद, बीजेपी (नेता)
  • डॉ. दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, सांसद, बीजेपी
  • प्रियंका चतुर्वेदी, सांसद, शिव सेना (यूबीटी)
  • गुलाम अली खटाना, सांसद, नामांकित
  • डॉ. अमर सिंह, सांसद, आईएनसी
  • समिक भट्टाचार्य, सांसद, बीजेपी
  • एमजे अकबर
  • राजदूत पंकज सरन

ग्रुप-3 ( जिन देशों का दौरा करना है: इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान, सिंगापुर)

  • संजय कुमार झा, सांसद, जदयू (नेता)
  • अपराजिता सारंगी, सांसद, बीजेपी
  • यूसुफ पठान, सांसद, एआईटीसी
  • बृज लाल, सांसद, बीजेपी
  • डॉ. जॉन ब्रिटास, सांसद, सीपीआई (एम)
  • प्रदीप बुरमान, सांसद, बीजेपी
  • हेमंग जोशी, सांसद, बीजेपी
  • सलमान खुर्शीद
  • राजदूत मोहन कुमार

ग्रुप-4 (जिन देशों का दौरा करना है: यूएई, लाइबेरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, सिएरा लियोन)

  • श्रीकांत शिंदे, सांसद, शिव सेना (नेता)
  • बांसुरी स्वराज, सांसद, बीजेपी
  • ईटी मोहम्मद बशीर, सांसद, आईयूएमएल
  • अतुल गर्ग, सांसद, बीजेपी
  • डॉ. समीत पाठक, सांसद, बीजेपी
  • सुमन कुमारी मिश्रा, सांसद, बीजेपी
  • एसएस अहलूवालिया
  • राजदूत सुजान चिनॉय

ग्रुप-5 (जिन देशों का दौरा करना है: अमेरिका, पनामा, कनाडा, ब्राजील, कोलंबिया)

  • डॉ. शशि थरूर, सांसद, आईएनसी (नेता)
  • सरफराज अहमद, सांसद, जेएमएम
  • जीएम हरीश बालयोगी, सांसद, टीडीपी
  • शशांक मणि त्रिपाठी, सांसद, बीजेपी
  • भुबनेश्वर कालिता, सांसद, बीजेपी
  • मिलिंद मुरली देवरा, सांसद, शिव सेना
  • तरंजीत सिंह संधू
  • तेजस्वी सूर्या, सांसद, बीजेपी

ग्रुप-6 (जिन देशों का दौरा करना है: स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया, रूस)

  • कनिमोझी करुणानिधि, सांसद, डीएमके (नेता)
  • राजीव राय, सांसद, एसपी
  • मीयान अलताफ अहमद, सांसद, आईएनसी
  • कैप्टन बृजेश चौटाला, सांसद, बीजेपी
  • प्रेम चंद गुप्ता, सांसद, बीजेपी
  • डॉ. अशोक कुमार मित्तल, सांसद, आप
  • राजदूत मंजीव एस पूरी
  • राजदूत जावेद अशरफ

ग्रुप-7 (जिन देशों का दौरा करना है: मिस्र, कतर, अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका)

  • सुप्रिया सुले, सांसद, एनसीपी (एससीपी) (नेता)
  • राजीव प्रताप रुडी, सांसद, बीजेपी
  • विक्रम जीत सिंह सहाय, सांसद, आप
  • मनीष तिवारी, सांसद, आईएनसी
  • अनुराग सिंह ठाकुर, सांसद, बीजेपी
  • लव श्रीकृष्ण देवरायलु, सांसद, बीजेपी
  • आनंद शर्मा
  • वी. मुरलीधरन
  • राजदूत सईद अकबरुद्दीन
     

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!