फतेहाबाद में बलराज हत्याकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार, रंजिश के चलते दिया था वारदात को अंजाम

Edited By Manisha rana, Updated: 03 Jul, 2024 04:09 PM

5 accused of balraj murder case arrested in fatehabad

फतेहाबाद में बीती 15 जून को हुए बलराज उर्फ गोली हत्याकांड मामले में पुलिस ने आखिरकार मुख्य साजिशकर्ता बलराज उर्फ बल्लू को उसके साथियों सहित उसके गांव बहबलपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद में बीती 15 जून को हुए बलराज उर्फ गोली हत्याकांड मामले में पुलिस ने आखिरकार मुख्य साजिशकर्ता बलराज उर्फ बल्लू को उसके साथियों सहित उसके गांव बहबलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ गोली चलाने वाले फतेहाबाद निवासी विकास, सिरसा के बनसुधार निवासी संजय, खान मोहम्मद निवासी मुकेश तथा राजस्थान के सादुलशहर क्षेत्र निवासी बिंदु कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी व फायरिंग करने के आरोपी घटना के बाद पंजाब और राजस्थान क्षेत्रों में भागते रहे और कुछ दिन तक बिंदू ने उन्हें अपने यहां शरण दी थी। पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें रैकी करने के आरोपी भी शामिल हैं। 

डीएसपी जयपाल ने बताया कि 2019 में बलराज उर्फ गोली ने मुख्य साजिशकर्ता बलराज उर्फ बल्लू पर अपने साथियों सहित हमला कर दिया था और उसकी टांग तोड़ दी थी, तब से बल्लू गोली से रंजिश रखता था और उसी रंजिशन उसने इस घटना को अंजाम दिलवाया। इसके बाद वह अन्य आरोपियों के साथ शहर से फरार हो गया था और पंजाब व राजस्थान में छुपता रहा। बाद में 5-6 दिन तक सादुलशहर के खाईपुर क्षेत्र के रहने वाले बिंदू ने उन्हें अपने यहां शरण दे रखी थी। इसी आधार पर उसे भी दबोचा गया है। आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा।

बता दें कि 15 जून को काठमंडी निवासी बलराज की उस समय गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपनी पत्नी के साथ कार में सवार होकर प्लाट देखकर सतीश कॉलोनी से गुजर रहा था। बाइक सवार दो-तीन युवकों ने उसकी कार पर फायरिंग की और बलराज उर्फ गोली के पेट में गोली लगी, उसे हिसार रेफर किया गया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया था। अगले दिन शाम को परिजन लाल बत्ती चौक पर तीन घंटे तक जाम लगाकर बैठे रहे और शव भी वहीं ले आए थे। इसी दौरान कुछ युवकों ने बलराज के एंडी गुट के माने जाने लोगों के घरों में तोड़ फोड़ शुरू कर दी थी। जिसके बाद प्रशासन ने हरकत में आकर रैकी करने के तीन आरोपियों को उसी समय दबोच लिया था और मुख्य आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!