Edited By Manisha rana, Updated: 25 May, 2025 11:07 AM

सी.आई.डी. और खरखौदा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को अवैध रूप से रह रहे 46 बंगलादेशी नागरिकों को पकड़ा गया।
सोनीपत : सी.आई.डी. और खरखौदा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को अवैध रूप से रह रहे 46 बंगलादेशी नागरिकों को पकड़ा गया। इनमें पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल सभी को सोनीपत में बनाए गए शैल्टर होम में भेजा गया है। सी. आई. डी. को पिछले कुछ दिनों से खरखौदा क्षेत्र के गांव व आस-पास के इलाकों में अवैध रूप से रह रहे बंगलादेशी नागरिकों की सूचना मिल रही थी। इसी आधार पर सी.आई.डी. के अधिकारी जितेंद्र के नेतृत्व में टीम लगातार निगरानी कर रही थी।
शनिवार को टीम को सूचना मिली कि आई एम. टी. क्षेत्र के निकट पवन भट्टे पर बड़ी संख्या में बंगलादेशी लोग रह रहे हैं। सूचना मिलते ही सी.आई.डी. ने खरखौदा थाना पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की और मौके पर रह रहे 46 संदिग्ध लोगों को काबू किया। सभी की पहचान बंगलादेशी नागरिकों के रूप में हुई है। टीम ने इन लोगों को हिरासत में लेकर सोनीपत स्थित शैल्टर होम में भेज दिया है, जहां उनकी आगे की जांच की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)