Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 04 Aug, 2023 09:42 PM

शहर के चोपटा के गांव नारायण खेड़ा में फसल बीमा को लेकर गांव के 110 फिट ऊंची पानी की टंकी पर पिछले 50 घंटों से बैठे हैं। वहीं दो किसानों की तबियब भी खराब हो गई। वे सही तरीके सो नहीं पा रहे है। उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। किसानों...
सिरसा: शहर के चोपटा के गांव नारायण खेड़ा में फसल बीमा को लेकर गांव के 110 फिट ऊंची पानी की टंकी पर पिछले 50 घंटों से बैठे हैं। वहीं दो किसानों की तबियब भी खराब हो गई। वे सही तरीके सो नहीं पा रहे है। उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। किसानों को मनाने के एसडीएम राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे थे,लेकिन किसानों ने उनकी एक न सुनी।
बता दें कि 2022 का फसल बीमा क्लेम अभी तक रूका हुआ है और किसान बार-बार सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा रहे है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है,जिससे आजीज होकर 4 किसान चोपटा गांव में टंकी पर चढ़ गए और मुआवजे की मांग की करने लगे। इस दौरान किसानों ने कहा कि जश्न यही मनाएंगे। उन्होंने ने कहा कि जिले के सभी गांवों के किसानों को फसल खराबे की करोड़ों रुपये का बीमा क्लेम अभी तक किसानों को नहीं दिया गया है। वहीं टंकी पर चढ़े किसान दिवान सहारण, नरेंद्र पाल, भरत सिंह व नरेंद्र सिंह ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती, तब वह टंकी पर ही रहेंगे। आगे देखने वाली बात होगी कि प्रशासन की तरफ से इस मामले को लेकर क्या कार्रवाई की जाती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)