Edited By Isha, Updated: 29 Dec, 2024 08:25 PM
आज 34वें दिन खनौरी किसान मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का आमरण अनशन जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि आज जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का ब्लड प्रेशर बहुत कम
नरवाना/जींद (अमनदीप पिलानिया): आज 34वें दिन खनौरी किसान मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का आमरण अनशन जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि आज जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का ब्लड प्रेशर बहुत कम है जिसके कारण उन्हें बात करने में भी समस्या हो रही है। किसान नेताओं ने कहा कि हमारा आंदोलन अहिंसा के सिद्धांतों पर चल रहा है।
जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का हमेशा ये मानना रहा है कि मैं संगठन का मुखिया हूँ और उम्र में बड़ा हूँ इसलिए मेरी ज़िम्मेदारी बनती है कि किसी नौजवान को कोई नुक्सान न हो, यदि कोई नुक्सान हो तो मेरा बेशक हो जाये। उन्होंने कहा कि हम पिछले 34 दिनों में उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के जजों को पत्र लिख चुके हैं लेकिन उसके बावजूद किसी ने हमारी माँगों पर गौर नहीं किया और न ही हम से बातचीत का कोई प्रयास किया।
किसान नेताओं ने कहा कि खेती के विषयों पर संसद की स्थायी कमेटी की रिपोर्ट एवम सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट में MSP गारंटी कानून बनाने के पक्ष में सिफारिश करी गयी लेकिन केंद्र सरकार उनको भी मानने को तैयार नहीं है और माननीय सुप्रीम कोर्ट भी केंद्र सरकार को उस विषय में कोई दिशा-निर्देश नहीं दे रहा है।
किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की सुरक्षा के लिए हम सब अपनी जान देने को तैयार हैं और सरकार की कारवाई में किसान मोर्चे पर जानमाल का जो भी नुक्सान होगा। उसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार एवम उन सैंविधानिक संस्थाओं की होगी जो इस तरीके से आदेश पारित करने का प्रयास कर रही हैं। किसान नेताओं ने सभी किसानों से खनौरी किसान मोर्चे पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील करी है।