पराली न जलाने वाले 3,438 किसानों को मिले 1 करोड़ 45 लाख

Edited By Isha, Updated: 28 Nov, 2019 12:51 PM

3 438 farmers who did not burn stubble got 1 crore 45 lakh

हरियाणा सरकार गैर-बासमती धान की पराली न जलाने के लिए लघु एवं सीमांत किसानों को 100 रुपए प्रति किं्वटल की दर से विशेष प्रोत्साहन राशि देने की योजना तहत 6 से 24 नवम्बर तक 3,438 किसानों को एक करोड़ 45 लाख 758

चंडीगढ़ (बंसल): हरियाणा सरकार गैर-बासमती धान की पराली न जलाने के लिए लघु एवं सीमांत किसानों को 100 रुपए प्रति किं्वटल की दर से विशेष प्रोत्साहन राशि देने की योजना तहत 6 से 24 नवम्बर तक 3,438 किसानों को एक करोड़ 45 लाख 758 रुपए वितरित कर चुकी है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 6 से 24 नवम्बर तक पराली जलने की घटनाओं में 65.94 प्रतिशत की कमी और पिछले वर्ष के मुकाबले पूरे सीजन में 34.50 प्रतिशत की कमी आई है। यह हरियाणा सरकार द्वारा पराली न जलाने के लिए किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ फसल अवशेषों के प्रबंधन हेतु सबसिडी दर पर विशेष उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाने के परिणामस्वरूप हुआ है। 

उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में 6 से 24 नवम्बर तक 4,135 पराली जलाने की घटनाएं हुई थीं जबकि इस वर्ष इसी अवधि दौरान केवल 1,408 घटनाएं हुई हैं। इसी प्रकार, गत वर्ष पूरे सीजन में पराली जलाने की 10,050 घटनाएं हुई थीं जबकि इस वर्ष पूरे सीजन में 6,581 घटनाएं दर्ज की गई हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!