Edited By Isha, Updated: 03 Dec, 2023 11:36 AM

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा जिला में शनिवार को 9 परीक्षा केंद्रों पर हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की लेवल-3 की परीक्षा की सायंकालीन सत्र 3 बजे से 5.30 बजे तक करवाई गई। इस परीक्षा में 2728 परीक्षार्थियों
फतेहाबाद: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा जिला में शनिवार को 9 परीक्षा केंद्रों पर हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की लेवल-3 की परीक्षा की सायंकालीन सत्र 3 बजे से 5.30 बजे तक करवाई गई। इस परीक्षा में 2728 परीक्षार्थियों में से 2589 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 139 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि जिला में 3 दिसंबर (रविवार) को लेवल-2 के लिए प्रातकालीन सत्र (10 बजे से 12.30 बजे तक) व लेवल-1 के लिए सायंकालीन सत्र (3 बजे से 5.30 बजे तक) परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) के लिए 2121 परीक्षार्थी, लेवल-2 (टीजीटी) के लिए 4179 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एचटेट परीक्षा के लिए जिला में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।