हरियाणा में ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, इस कारण खींच ले गई मौत

Edited By Isha, Updated: 16 Mar, 2025 05:03 PM

2 youths died after being hit by a train in haryana

हरियाणा के जींद में गत देर रात रेलवे लाइन क्रॉस करते समय 2 युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस ने मृतकों शवों को कब्जे में लिया।

जींद: हरियाणा के जींद में गत देर रात रेलवे लाइन क्रॉस करते समय 2 युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस ने मृतकों शवों को कब्जे में लिया। आज शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए है। 

मृतकों की पहचान जींद की इंदिरा कालोनी निवासी 18 वर्षीय दिनेश और ईंटल कलां निवासी 55 वर्षीय सतबीर के रूप में हुई।जानकारी अनुसार राजकीय रेलवे पुलिस को शनिवार रात साढ़े आठ बजे के करीब सूचना मिली थी कि दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर नहर पुल के पास अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को उठाकर जींद के सिविल अस्पताल लेकर आई। यहां उनकी जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान की गई। सूचना मिलते ही रविवार सुबह परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे।

 राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई गुरदेव सिंह ने बताया कि हादसा इतेफाकिया हुआ है। दोनों रेलवे लाइन को क्रॉस कर रहे थे। यहां डबल लाइन है, इसलिए समझ नहीं पाए कि ट्रेन कौन से ट्रैक पर आ रही है और गलती से उसी ट्रैक पर खड़े हो गए, जिस पर ट्रेन आ रही थी।

इससे ट्रेन की चपेट मे आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एएसआई गुरदेव ने बताया कि दोनों मेहनत मजदूरी का ही काम करते थे। सतबीर अपनी भतीजी से विश्वकर्मा कालोनी में मिलने के लिए आया था, वहां से वापस लौटते समय ये हादसा हो गया। सतबीर के 22 वर्षीय बेटे अरूण ने उसकी पहचान की और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन ले गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!