Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Apr, 2025 03:27 PM

जिले की CIA स्टाफ नरवाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए बडनपुर गांव के युवक को रेप केस में फंसाने का भय दिखाकर व जान से मारने की धमकी देकर 19 लाख रुपये फिरौती हड़पने वाले मुख्य साजिशकर्ता सहित 5 आरोपियों को काबू कर लिया है।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जिले की CIA स्टाफ नरवाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए बडनपुर गांव के युवक को रेप केस में फंसाने का भय दिखाकर व जान से मारने की धमकी देकर 19 लाख रुपये फिरौती हड़पने वाले मुख्य साजिशकर्ता सहित 5 आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान सुखविंदर उर्फ किडू पुत्र जयभगवान वासी शामदो, संदीप कुमार पुत्र सेवा सिंह वासी खरल, अनिल कुमार उर्फ नील पुत्र सत्यवान वासी खरल जिला जींद, मंजीत ढिल्लों उर्फ पिंकी पत्नी धर्मवीर वासी कुलाना फार्म हांसी व रीना पत्नी संजय वासी दनौदा खुर्द जिला जींद के रूप में हुई है।
नरवाना थाना में दी गई शिकायत में पीड़ित अनूप कुमार ने बताया कि वह बडनपुर का रहने वाला है। उसकी दनौदा गांव की रहने वाली एक युवती के साथ दोस्ती थी। 15 अप्रैल को जब वह अपनी दोस्त के साथ बाइक पर नरवाना की ओर आ रहा था। उसने बताया कि जब वह रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचे तो वहां कुछ युवकों ने अपनी कार उसकी बाइक के आगे लगा दी। आरोपियों ने दोनों को जबरदस्ती अपनी कार में खींच लिया। आरोपियों ने उसकी दोस्त के बेलरखां के पास उतार दिया और मुझे किडनैप कर लिया।
डर के मारे दिए 19 लाख रूपये
अनूप ने बताया कि आरोपी उसे अम्बरसर की बड़ी नहर पर ले गए, जहां उसके साथ खूब मारपीट की। उनमें से एक महिला ने खुद को SHO बताया। उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर छोड़ने की एवज में 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। उसने बताया कि डर के कारण अपने आढ़ती के माध्यम से 19 लाख रुपये अपने खाते में डलवाये और फिर नरवाना SBI बैंक से आरोपियों के साथ जाकर 19 लाख रुपये निकलवाकर आरोपियों को दे दिए। पैसे मिलने के बाद आरोपियों ने उसे अपोलो चौक उतारकर मौके से फरार हो गए। घर पहुंचक उसने पूरी घटना परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजनों ने नरवाना थाने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
मौके से मिले 19 लाख रूपये
मामले की गंभीरता को देखते हुए जींद SP ने CIA नरवाना की एक विशेष टीम का गठित की। CIA टीम ने मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के ठिकानों पर तुरंत रेड की। CIA ने आरोपियों की कार को ट्रैस किया और सभी आरोपियों को धर दबोचा। जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने वारदात कबूल ली। आरोपियों के कब्जे से 19 लाख रुपये की बरामदगी की गई। पुलिस ने आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)