Edited By Isha, Updated: 06 Aug, 2024 09:53 AM
चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के चैप्टर मूनलाइट के आपसी मिलन का आयोजन सेक्टर 50 सी के कम्युनिटी सेंटर में किया गया जिसमे सेक्टर 46-51 के 175 सीनियर सिटीज़नों ने भाग लिया। प्रोग्राम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की गई
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी ): चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के चैप्टर मूनलाइट के आपसी मिलन का आयोजन सेक्टर 50 सी के कम्युनिटी सेंटर में किया गया जिसमे सेक्टर 46-51 के 175 सीनियर सिटीज़नों ने भाग लिया। प्रोग्राम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की गई जिसके बाद सभी का पसंदीदा तंबोला प्रोग्राम को आयोजकों ने और अधिक आकर्षित बनाया। अगस्त माह में जन्म लेने वाले 20 सदस्यों का जन्मदिन और एक युगल की शादी की पचासवीं सालगिरह केक काटकर एवं उपहार देकर मनाई गई जिसमे सदस्य भंगडे की ताल पर दिल खोलकर नाचे। चैप्टर मूनलाइट के न्यूजलेटर के दशवें संस्करण को जारी किया गया।
चैप्टर के मेंबरों ने न्यूजलेटर जारी करने पर बधाई दी। ट्राइसिटी के सबसे बडे Synapse Physio एवं प्रायोजक के प्रतिनिधि ने अपनी सेवाओं की जानकारी दी।उन्होंने उपस्थित मेंबरों की विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु प्रयोग करके भी समझाया और बताया कि आगे और सेवाओं के लिए इच्छुक मेंबर उनके हस्पताल में आकर सेवायें ले सकते हैं। सभी मेंबरों ने इस प्रयास की बहुत सराहना की। प्रोग्राम के सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन दीपक रीखी ने किया। जिसमें उन्होंने सदस्यों के साथ मिलकर सावन महीने के विशेष मेघ मल्हार थीम पर अपने मनमोहक गीतों से सभी का मनोरंजन किया। ढोल की थाप पर सदस्यों ने भरपूर डांस किया।
प्रोग्राम के अंत में सदस्यों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। चैप्टर के मनोरंजन से भरपूर आपसी मिलन की सभी ने बहुत सराहना की। मैनेजिंग कमेटी ने सभी सदस्यों और प्रायोजकों का प्रोग्राम में आने और उसे सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।