Edited By Isha, Updated: 23 Apr, 2025 11:05 AM

जिले के कस्बे पिहोवा में 15 वर्षीय छात्र द्वारा आत्महत्या करने का का मामला सामने आया है। छात्र ने कमरे में फंदा लगा लिया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने पड़ोसी टीचर पर धमकाने का आरोप लगाया है।
कुरुक्षेत्र: जिले के कस्बे पिहोवा में 15 वर्षीय छात्र द्वारा आत्महत्या करने का का मामला सामने आया है। छात्र ने कमरे में फंदा लगा लिया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने पड़ोसी टीचर पर धमकाने का आरोप लगाया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर टीचर व उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अस्मित डीएवी स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ता था। अस्मित के पिता संजीव कुमार नगर पालिका पिहोवा में सेवादार हैं। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसमें अस्मित ने यही लिखा कि मम्मी, मैंने कुछ गलत नहीं किया है। मेरे सामने सुनील सर ने आपको काफी कुछ कहा, वो मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ। मेरी कोई गलती भी नहीं थी। रात की घटना के बाद अस्मित काफी परेशान था। सुबह वह अपनी मोंटी पर टहलता रहा।
पुलिस को दी शिकायत में संजीव कुमार ने बताया कि 21 अप्रैल की रात करीब 9 बजे उसके पड़ोसी सुनील शर्मा और उसकी पत्नी ने उसके बेटे को अपने घर बुलाकर बुरी तरह से धमकाया था। कुछ देर बाद उसकी पत्नी भावना पड़ोसी के घर गई, तो उन्होंने उसकी पत्नी को भी डराया-धमकाया था कि उसका बेटा उनको अपनी छत से ईट दिखाता था। कुछ देर बाद वह अपनी पत्नी व बच्चे को वापस घर ले गया। उसके बाद से उसका बेटा काफी परेशान चल रहा था।
सुबह उसका बेटा स्कूल नहीं गया, क्योंकि आरोपी पड़ोसी सुनील शर्मा उसके बेटे के स्कूल में ही टीचर हैं। बेटा डर रहा था कि सुनील उसे स्कूल में टॉर्चर करेगा। इसलिए वह अपनी ड्यूटी पर चला गया, जबकि उसकी पत्नी घर पर थी। दोपहर करीब 12 बजे उसकी पत्नी ने उसे फोन कर बताया कि अस्मित ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और दरवाजा नहीं खोल रहा।
सूचना पाकर वह तुरंत घर पहुंचा और दरवाजा तोड़कर कमरे में आया तो उसके बेटे का शव पंखे से फंदे से लटका हुआ था। उसने तुरंत उसे नीचे उतारकर निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया। थाना सिटी पिहोवा के एसएचओ जानपाल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर आरोपी सुनील शर्मा और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी अपने परिवार समेत घर को ताला लगाकर फरार हो गया।