Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 May, 2025 02:56 PM

हरियाणा बोर्ड़ एग्जाम के नतीजों में उचाना के एक मजदूर की बेटी ने कमाल कर दिखाया। उचाना के SRM स्कूल में पढ़ने वाली मजदूरी के बेटी सविता ने दसवीं कक्षा में 487 अंक प्राप्त कर परिवार और स्कूल का नाम ऊंचा कर दिया है।
उचाना (हरदीप श्योकंद) : हरियाणा बोर्ड़ एग्जाम के नतीजों में उचाना के एक मजदूर की बेटी ने कमाल कर दिखाया। उचाना के SRM स्कूल में पढ़ने वाली मजदूरी के बेटी सविता ने दसवीं कक्षा में 487 अंक प्राप्त कर परिवार और स्कूल का नाम ऊंचा कर दिया है। सविता ने इसका श्रेय माता-पिता और स्कूल के टीचर्र को दिया है। इस उपलब्धि पर स्कूल ने सविता को सम्मानित कर खुशी मनाई।
इस मौके पर सविता ने कहा कि मेरे पिता मजदूर और मेरी माता गृहणी हैं। मेरे दसवीं में 98.4 प्रतिशत आए हैं। मैं आगे इंजिनियरिंग करना चाहती हूं। सविता ने कहा कि इसके लिए मैंने फोन से दूरी बनाकर रखी। सविता ने बताया कि टीचर्स द्वारा दिया गया काम समय पर पूरा करती रही।
ग्रामीण आंचल को ऊपर उठाना है- प्रिंसिपल
SRM स्कूल प्रिंसिपल जोगिंदर सिंह ने दसवीं कक्षा का रिजल्ट बहुत ही बेहतर रहा है। 12th की तरह बच्चों ने दसवीं में 28 बच्चे थे, जिनमें 28 बच्चों में से 25 बच्चों ने मेरिट हासिल की है। जिसमें 14 बच्चों ने 90 नंबर से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। इनमें से टॉप में 97.4 हासिल लड़की ने किए हैं। उन्होनें कहा कि हमारा लक्ष्य ग्रामीण आंचल के बच्चों को प्रवेश देना है ताकि वे बड़े मुकाम हासिल कर सकें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)