Edited By Shivam, Updated: 03 Apr, 2020 11:59 PM

हरियाणा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने कहा कि तबलीगी जमात के 107 लोग, जो पर्यटक वीजा पर भारत आए हैं, उनकी पहचान हरियाणा राज्य में की गई है और अब उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है। उनके खिलाफ पलवल, फरीदाबाद, पानीपत, अंबाला और नूंह में...
चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने कहा कि तबलीगी जमात के 107 लोग, जो पर्यटक वीजा पर भारत आए हैं, उनकी पहचान हरियाणा राज्य में की गई है और अब उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है। उनके खिलाफ पलवल, फरीदाबाद, पानीपत, अंबाला और नूंह में एफआईआर भी दर्ज की गई है और संबंधित अधिनियमों व कानूनों के तहत जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विजयवर्धन आज यहां स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा और पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के साथ संयुक्त रूप से डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हालांकि तबलीगी जमात के लोगों ने राज्य के विभिन्न जिलों में प्रवेश किया, लेकिन नूंह में ऐसे लोगों की अधिकतम संख्या की जानकारी प्राप्त हुई है।