दुकानों के तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले 10 आरोपियों की हुई शिनाख्त, 2 नाबालिक सहित 8 पहले किए जा चुके हैं गिरफ्तार

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 08 Aug, 2023 04:19 PM

10 accused of vandalizing and assaulting shops have been identified

बीते रविवार तीन जगह कृष्णा गार्डन, इंडो फार्म और उझा रोड पर दुकानों में तोड़फोड़ और उत्पात मचाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ पानीपत पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। पुलिस ने रविवार को उत्पात मचाने वाले दो नाबालिग समेत आठ लोगों को गिरफ्तार करने में...

पानीपत (सचिन शर्मा) : बीते रविवार तीन जगह कृष्णा गार्डन, इंडो फार्म और उझा रोड पर दुकानों में तोड़फोड़ और उत्पात मचाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ पानीपत पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। पुलिस ने रविवार को उत्पात मचाने वाले दो नाबालिग समेत आठ लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी। तो वहीं अब पानीपत पुलिस ने 10 और उत्पातियों की पहचान करने में कामयाबी हासिल कर ली है। सभी आरोपियों के घर समेत अन्य ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन आरोपी अपने ठिकानों से फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शरारती तत्वों की पहचान नितेश निवासी साल्वन जिला करनाल हाल भापरा समालखा, सुमित निवासी गांव उझा, साहिल निवासी चुलकाना, राहुल निवासी सिवाह, विशाल निवासी नलवा कॉलोनी और अंकित निवासी शिमला गुजरान और 2 की पहचान नाबालिग के रूप में हुई।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक, एक गंडासी, 2 हथौड़े और 2600 रुपए की नकदी बरामद की है। सोमवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने बालिग 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया और दोनों नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह अंबाला भेजा गया है।

PunjabKesari

यात्रा निकालने के मकसद से बनाया था वॉट्सऐप ग्रुप

पुलिस जांच में बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपियों से पूछताछ में एक बात मुख्य तौर पर सामने आई कि अधिकांश आरोपी एक-दूसरे को जानते और पहचानते नहीं हैं। हाल ही में पानीपत में एक यात्रा निकालने के मकसद से नाबालिग ने वॉट्सऐप ग्रुप बनाया था, जिसका लिंक कई जगहों पर शेयर कर दिया गया। इस लिंक पर क्लिक करके सभी जुड़ते चले गए। यात्रा निकालने के अलावा कुछ शरारती तत्व भी ग्रुप में जुड़ गए, जिन्होंने यात्रा का पूरा मकसद उत्पात में बदल दिया। पुलिस का कहना है कि ग्रुप में अधिकांश युवा हैं, जिनकी उम्र 16 से 25 साल है। इसलिए यह सभी युवा एक सोच से समुदाय विशेष वर्ग पर हमला करने के लिए तैयार हो गए।

रोजाना 10 लोगों से की जा रही पूछताछ

ASP मयंक मिश्रा ने बताया कि उत्पात मचाने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है। इसी कड़ी में रोजाना 10 संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। ग्रुप में जुड़े सभी सदस्यों से पुलिस ने संपर्क साध लिया है। अधिकांश सदस्यों का इसमें किसी तरह का कोई रोल नजर नहीं आ रहा है, लेकिन जिनकी इसमें संलिप्तता मिल रही है, वे अपने ठिकानों से फरार हैं।

मित्तल मेगा मॉल के सामने पार्क में बनाई रणनीति

ASP मयंक मिश्रा ने बताया कि रविवार को वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर सनौली रोड से नितेश, सुमित, साहिल, राहुल, विशाल और अंकित को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया हुआ है, जिसमें काफी संख्या में युवक जुड़े हुए हैं। आरोपियों ने ग्रुप के 8-9 अन्य साथियों के साथ 6 अगस्त को मित्तल मेगा माल के सामने पार्क में बैठकर उत्पात मचाने की योजना बनाई, जहां से आरोपी 4-5 बाइकों पर सवार होकर निकले और दुकानों से हथौड़े उठाकर कई दुकानों में तोड़-फोड़ कर नकदी निकाल ली। आरोपियों ने रास्ते में मिले कई युवकों से साथ मारपीट की। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन नाबालिग सहित 2 नाबालिग आरोपियों को सोमवार को डिटेन करके गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा की गई वारदातों के संबंध में थाना चांदनी बाग में अलग-अलग 3 मुकदमे दर्ज हैं।

ASP बोले - जिले में तनाव की स्थिति नहीं

ASP मयंक मिश्रा ने बताया कि जिले में किसी प्रकार के तनाव की कोई स्थिति नहीं है, हालात सामान्य हैं। यह महज शरारती तत्वों की हरकत है। जिला पुलिस मुस्तैद है। SP अजीत सिंह शेखावत स्वयं पुलिस टीमों से पल-पल की जानकारी लेकर विशेष नजर बनाए हुए हैं। लोगों में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के लिए जिला पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, केवल आधिकारिक बातों को ही सही मानें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!