Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 03 Dec, 2025 06:26 PM

भाजपा युवा नेता एवं सेवादार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल मलिक ने रतनपुरी झुग्गी-झोपड़ी कैंप न्यू राजेंद्र नगर में सेवादार ट्रस्ट के माध्यम से गरीबों के लिए 1 रुपए में भर पेट भोजन की व्यवस्था की है और यह रसोई प्रतिदिन चलेगी।
गुड़गांव ब्यूरो : भाजपा युवा नेता एवं सेवादार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल मलिक ने रतनपुरी झुग्गी-झोपड़ी कैंप न्यू राजेंद्र नगर में सेवादार ट्रस्ट के माध्यम से गरीबों के लिए 1 रुपए में भर पेट भोजन की व्यवस्था की है और यह रसोई प्रतिदिन चलेगी। यहां गरीब और जरूरतमंद लोगों को मात्र एक रुपए में भोजन उपलब्ध होगा। इस रसोई की शुरुआत 3 दिसंबर 2025 दिन बुधवार को की गई। इस मौके पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी रमेश खन्ना, जिला संघ प्रमुख राकेश जूडेजा, प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सह-संयोजक रामदास मलिक व सेवादार ट्रस्ट की टीम मौजूद रही।
इस मौके पर गरीबों की रसोई की शुरुआत करते हुए भाजपा युवा नेता राहुल मलिक ने कहा कि कड़ाके की ठंड में कई बार गरीबों को काम नहीं मिल पाता, ऐसे में उनके सामने भोजन की बड़ी समस्या होती है उन्हें राहत देने के लिए मात्र 1 रुपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था की है। यह प्रेरणा मैंने अपने माता-पिता जी और संघ से ली है। मेरे पिताजी रामदास मलिक और माताजी ने जो संस्कार दिए हैं, उन्हीं के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में कार्य कर रहा हूं। इसके साथ ही राजनीतिक और सामाजिक प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से लिया है। राहुल मलिक ने बताया कि संघ और भाजपा ने मुझे सेवा का जो विचार दिया है इस विचार के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना मेरे लिए सर्वोपरि है। यह सेवा उम्र भर जारी रहेगा। राहुल मलिक ने बताया कि इसके अलावा दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण का कार्य अनवरत जारी है।