भारतीय लाइव म्यूजिक में नए आयाम जोड़ रहे हैं दिल्ली के विभोर हसीजा

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 18 Nov, 2024 05:46 PM

vibhor hasija is adding new dimensions to indian live music

लाइव संगीत को नई परिभाषा और मंच देने के साथ ही उभरते कलाकारों को अवसर प्रदान कर रहे है दिल्ली के विभोर हसीजा। जहां विभोर नए टैलेंट को इनोवेटिव मैनेजमेंट के जरिए सशक्त बना रहे हैं।

गुड़गांव ब्यूरो :  लाइव संगीत को नई परिभाषा और मंच देने के साथ ही उभरते कलाकारों को अवसर प्रदान कर रहे है दिल्ली के विभोर हसीजा। जहां विभोर नए टैलेंट को इनोवेटिव मैनेजमेंट के जरिए सशक्त बना रहे हैं। दिल्ली में स्थित प्रमुख आर्टिस्ट मैनेजमेंट कंपनी योर इवेंटफुली के संस्थापक और सीईओ विभोर ने हुनर को परखने की प्रतिभा के साथ ही मनोरंजन उद्योग में भी कई नए आयाम जोड़े है।

 

 

अपने उल्लखनीय कार्यों में से 'बिस्मिल की महफिल' आज सूफी संगीत का पर्याय बन चुका है। लाइव संगीत को लोकप्रिय बनाने और इस से जुड़े कलाकारों को एक ब्रांड बनाने में विभोर ने अपना ख़ास योगदान दिया है, जिसके चलते योर इवेंटफुली हर साल 1500 से अधिक इवेंट्स का आयोजन करता रहा है।

 

संगीतकार के साथ ही उद्यमी के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले विभोर ने इस इंडस्ट्री को अच्छे से समझने और परखने के बाद योर इवेंटफुली की स्थापना की। इंटरनेशनल मंच पूरी तरह अपनी नींव डालने के बाद मिडिल ईस्ट में पहचान बनाने के साथ ही अब ये यूएस टूर की तैयारी कर रहे है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!