Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 18 Nov, 2024 05:46 PM
लाइव संगीत को नई परिभाषा और मंच देने के साथ ही उभरते कलाकारों को अवसर प्रदान कर रहे है दिल्ली के विभोर हसीजा। जहां विभोर नए टैलेंट को इनोवेटिव मैनेजमेंट के जरिए सशक्त बना रहे हैं।
गुड़गांव ब्यूरो : लाइव संगीत को नई परिभाषा और मंच देने के साथ ही उभरते कलाकारों को अवसर प्रदान कर रहे है दिल्ली के विभोर हसीजा। जहां विभोर नए टैलेंट को इनोवेटिव मैनेजमेंट के जरिए सशक्त बना रहे हैं। दिल्ली में स्थित प्रमुख आर्टिस्ट मैनेजमेंट कंपनी योर इवेंटफुली के संस्थापक और सीईओ विभोर ने हुनर को परखने की प्रतिभा के साथ ही मनोरंजन उद्योग में भी कई नए आयाम जोड़े है।
अपने उल्लखनीय कार्यों में से 'बिस्मिल की महफिल' आज सूफी संगीत का पर्याय बन चुका है। लाइव संगीत को लोकप्रिय बनाने और इस से जुड़े कलाकारों को एक ब्रांड बनाने में विभोर ने अपना ख़ास योगदान दिया है, जिसके चलते योर इवेंटफुली हर साल 1500 से अधिक इवेंट्स का आयोजन करता रहा है।
संगीतकार के साथ ही उद्यमी के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले विभोर ने इस इंडस्ट्री को अच्छे से समझने और परखने के बाद योर इवेंटफुली की स्थापना की। इंटरनेशनल मंच पूरी तरह अपनी नींव डालने के बाद मिडिल ईस्ट में पहचान बनाने के साथ ही अब ये यूएस टूर की तैयारी कर रहे है।