पूर्वांचल मूल के लोगों ने अस्त होते सूर्य को दिया अध्र्य

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 03 Apr, 2025 08:00 PM

people of purvanchal origin offered adhiya to the setting sun

पूर्वांचल मूल के लोग बड़ी संख्या में साईबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में कई दशकों से निवास करते आ रहे हैं। ये लोग अपने त्यौहार स्थानीय लोगों के साथ मिलकर धूमधाम से मनाते रहे हैं।

गुड़गांव (ब्यूरो): पूर्वांचल मूल के लोग बड़ी संख्या में साईबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में कई दशकों से निवास करते आ रहे हैं। ये लोग अपने त्यौहार स्थानीय लोगों के साथ मिलकर धूमधाम से मनाते रहे हैं।

 

पिछले 3 दिन से चैती छठ का आयोजन भी चल रहा था। जिसमें नहाय-खाय, खरना, डूबते सूर्य को अध्र्य, उगते सूर्य को अध्र्य दिया जाता है। वीरवार की सायं व्रतधारियों ने अस्त होते सूर्य को अध्र्य दिया। आज शुक्रवार की प्रात: उगते सूर्य को अध्र्य देकर चैत्री छठ पर्व का समापन होगा। डा. राजेंद्र प्रसाद फाउण्डेशन के अध्यक्ष राजेश पटेल ने बताया कि शक्ति पार्क क्षेत्र में सामाजिक संस्था यंग स्टार सेवा समिति द्वारा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्वाँचल मूल के लोग पहुंच रहे हैं। अन्य क्षेत्रों में सूर्य को अध्र्य देने के लिए तालाबों की व्यवस्था की गई है। इस आयोजन में पूर्वांचल मूल के लोग परिवार सहित शामिल हो रहे हैं। चैती छठ के समापन की भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

 

उनका कहना है कि इस आयोजन को सुख-समृद्धि की कामना के लिए किया जाता है। आयोजन की व्यवस्था में डा जेपी कुशवाहा, कमल किशोर, प्रदीप  कन्नौजिया, हरिवंश मौर्य, सुरेश कुमार, बालक नाथ कुमार, आलोक उपाध्याय, रणधीर  राय, राजेश सिंह आदि जुटे हैं। समापन के अवसर पर प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। उधर जिला प्रशासन ने भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजन स्थलों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया था, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।

 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

123/3

13.0

Mumbai Indians

Lucknow Super Giants are 123 for 3 with 7.0 overs left

RR 9.46
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!