Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 27 Apr, 2025 08:16 PM

पहलगाम की बैसरन घाटी में बर्बर आतंकी हमले के बाद गुडग़ांव पुलिस ने गुरुग्राम में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की निगरानी बढ़ा दी है। वहीं पुलिस ने शॉर्ट टर्म वीजा लेकर इंडिया आई पाकिस्तानी महिला को वापस भेज दिया है।
गुड़गांव, ब्यूरो : पहलगाम की बैसरन घाटी में बर्बर आतंकी हमले के बाद गुडग़ांव पुलिस ने गुरुग्राम में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की निगरानी बढ़ा दी है। वहीं पुलिस ने शॉर्ट टर्म वीजा लेकर इंडिया आई पाकिस्तानी महिला को वापस भेज दिया है। जबकि मौजूदा हाल में गुडग़ांव में रह रहे आठ पाकिस्तानी नागरिकों पर गुडग़ांव पुलिस की पूरी तरह से निगरानी में हैं। इनके लॉन्ग टर्म वीजा या नागरिकता आवेदन मिनिस्टरी ऑफ अफेयर्स के पास पेंडिंग हैं।
महिला को पाकिस्तान भेजा:
पाकिस्तान मूल की शाहिदा नाम की महिला कनाडा मूल की अपनी बेटी से मिलने के लिए गुडग़ांव आई थी। उनकी बेटी और दामाद होटल कारोबार से जुड़े हैं, जो दोनों डीएलएफ फेस एक में रहते हैं। जिसको गुरुग्राम पुलिस ने वाया दिल्ली, अमृतसर के रास्ते अटारी बॉर्डर भेजा है।
स्टूडेंट की सुरक्षा में पुलिस अलर्ट:
गुडग़ांव जिले के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में 148 कश्मीर के स्टूडेंट भी हैं। इनकी सुरक्षा के लिए भी पुलिस अलर्ट है। सभी पाकिस्तान नागरिक और कश्मीरी स्टूडेंट्स के संपर्क में पुलिस है। स्थानीय पुलिस की तरफ से सभी हिदायत दी गई है कि कोई भी बात हो तो वे पुलिस से तुरंत शेयर करें। ताकि किसी भी तरह की स्थिति से तुरंत निपटा जा सकें।
पुलिस के पास सभी की डिटेल:
आला अधिकारियों ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों पर कड़ी नजर रखने के लिए संबंधित थानों को निर्देश जारी किए हैं। उनकी गतिविधियों और स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है। विशेष शाखा भी इनकी पृष्ठभूमि, वीजा की अवधि, शादी के बाद संतान होने की स्थिति और दूतावास को दी गई जानकारी जैसे तमाम पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस ने सभी की विस्तृत कुंडली तैयार कर रखी है। जिसमें उनके भारत आने का समय, वीजा विस्तार की परिस्थितियां और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल हैं। हालांकि अभी स्थिति सामान्य है।
गुरुग्राम में आठ नागरिक:
डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि इस समय गुरुग्राम में पाकिस्तान के आठ नागरिक रह रहे हैं। इनमें तीन महिलाएं और एक बच्ची शामिल हैं। मानेसर में अपनी बेटी के साथ मौजूद महिला एक भारतीय नागरिक के साथ रहती है। इनके अलावा पांच अन्य नागरिक भी रहते हैं। जिन्होंने लंबी अवधि के लिए वीजा के लिए