गुरुग्राम में नवाचार का नया युग: MeitY-nasscom CoE की सफलता की कहानी

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 27 Sep, 2024 05:27 PM

meity nasscom coe success story

भारत: MeitY-nasscom उत्कृष्टता केंद्र (CoE) काफी तीव्रता से भारत में तकनीकी नवाचार के उत्प्रेरक के रूप में उभर रहा है।

गुड़गांव, ब्यूरो : भारत: MeitY-nasscom उत्कृष्टता केंद्र (CoE) काफी तीव्रता से भारत में तकनीकी नवाचार के उत्प्रेरक के रूप में उभर रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), हरियाणा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (HARTRON) और नैसकॉम के समर्थन से, यह सहयोगी पहल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), आदि में स्टार्टअप्स के लिए काफी फायदेमंद स्थान साबित हुआ है। HARTRON ,गुरुग्राम में स्थित, CoE,
स्टार्टअप्स को इंफ्रास्ट्रक्चर, सलाह और उद्योग विशेषज्ञों की सहायता सहित व्यापक समर्थन पेश करता है। इस सहायक माहौल ने कई स्टार्टअप्स को फलने-फूलने और विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने में सक्षम बनाया है।

 

 

CoE ने सफलता की कई कहानियां रची हैं जो इसकी प्रभावशीलता को दर्शाती हैं। ड्रोन-संचालित कृषि-तकनीक स्टार्टअप, भारतरोहन ने CoE के समर्थन का लाभ उठाकर अपने संचालन का विस्तार किया है और हज़ारों किसानों के जीवन को प्रभावित किया है। एआई-संचालित जिओस्पेशियल समाधानों में विशेषज्ञ, द्रोणामैप्स ने आपदा प्रतिक्रिया और नगरीय नियोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हेल्थकेयर सेक्टर में, मेडप्राइम टेक्नोलॉजीज़ ने एक अभूतपूर्व डिजिटल माइक्रोस्कोप विकसित किया है, जिसे व्यापक मान्यता मिली है। IoT-आधारित सप्लाई चेन अनुकूलन स्टार्टअप, नेबुलआर्क ने कई प्रमुख ग्राहकों को सेवाएं दी हैं और आईटीसी और डीपी वर्ल्ड जैसी कंपनियों के इन्वेंट्री घाटे को कम किया है। MeitY-HARTRON-nasscom CoE के सीईओ, संजीव मल्होत्रा ​​ने CoE के ध्येय पर ज़ोर दिया: “हमारा लक्ष्य ऐसा इकोसिस्टम तैयार करना है जहां स्टार्टअप न केवल नवाचार ला सकें बल्कि समाज को मजबूती से प्रभावित करने के लिए अपने समाधानों का भी प्रसार कर सकें। हमें उन अभूतपूर्व उद्यमों का समर्थन करने पर गर्व है, जो कृषि, हेल्थकेयर और लॉजिस्टिक्स जैसे उद्योगों में महत्वपूर्ण चुनौतियों को दूर कर रहे हैं।”

 

 

ऑटोनॉमस ड्रोन डिलीवरी में अग्रणी, टेकईगल ने BVLOS संचालन के लिए सरकारी मंज़ूरी हासिल कर ली है, जिससे यह दूरदराज के इलाकों में आवश्यक हेल्थकेयर सेवाएं उपलब्ध कराने में सक्षम हो गया है। CoE की एक और सफलता की कहानी, एयरवेदा ने प्रदूषण के स्तर पर निगरानी रखने और सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलों को इसकी जानकारी देने के लिए पूरे भारत में एयर क्वालिटी सेंसर तैनात किए हैं। CoE का असर व्यक्तिगत स्टार्टअप्स से कहीं आगे तक फैला हुआ है। इसने स्टार्टअप्स, कॉरपोरेट्स और सरकारी निकायों के बीच साझेदारी को बढ़ावा दिया है, जिससे नवाचार के लिए एक प्रभावशाली इकोसिस्टम का निर्माण हुआ है। आवश्यक संसाधन और मार्गदर्शन प्रदान करके, CoE स्टार्टअप्स को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करने वाले और आर्थिक विकास को गति देने
वाले अत्याधुनिक समाधान देने के लिए सशक्त बना रहा है। CoE के केंद्र निदेशक सुधांशु मित्तल ने इस सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला: “CoE से उभरने वाली सफलता की कहानियां सहयोग और नवाचार की ताकत का प्रमाण हैं। हमारी भूमिका स्टार्टअप्स को उनकी पूरी क्षमता हासिल करने के लिए आवश्यक संसाधन और मार्गदर्शन प्रदान करना है, और समाज और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले उनके ठोस प्रभाव को देखना प्रेरणादायक है।”

 

 

जबकि भारत ग्लोबल टेक लीडर बनने की दिशा में अपने सफर को आगे बढ़ा रहा है, MeitY-HARTRON-nasscom CoE एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। नवाचार को आगे बढ़ाने और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के मामले में इसकी सफलता सरकार, उद्योग और शिक्षा जगत के बीच सहयोगात्मक पहल की क्षमता को दर्शाती है। स्टार्टअप्स के लिए एक सक्षम माहौल बनाने की CoE की प्रतिबद्धता निस्संदेह भारत की तकनीकी उन्नति और आर्थिक समृद्धि में योगदान देगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!