एक्साइज पॉलिसी की अनदेखी: गलत लोकेशन पर चल रहे शराब के ठेके, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा

Edited By Manisha rana, Updated: 20 Dec, 2024 09:17 AM

liquor shops are running at wrong location action is just a pretense

जिले में शराब के ठेकों को लेकर गंभीर अनियमितताएं चल रही हैं। कई शराब ठेकेदारों द्वारा एक्साइज विभाग द्वारा निर्धारित लोकेशन की बजाय दूसरी जगहों पर ठेके चलाए जा रहे है।

कैथल (जयपाल) : जिले में शराब के ठेकों को लेकर गंभीर अनियमितताएं चल रही हैं। कई शराब ठेकेदारों द्वारा एक्साइज विभाग द्वारा निर्धारित लोकेशन की बजाय दूसरी जगहों पर ठेके चलाए जा रहे है।हैरानी की बात यह है कि इन पर कार्रवाई करने वाले अधिकारियों के दफ्तरों पर ताले लटके हैं या फिर उनकी कुर्सियां खाली पड़ी रहती है। इससे समझ सकते है कि इन पर लगाम कसने वाले अधिकारी कितने सक्रिय हैं। इसी मामले को लेकर एक शिकायत कुरुक्षेत्र वाइन के लाइसैंसी नरेश कुमार ने मुख्यमंत्री से लेकर कैथल डी.सी. व डी.ई.टी.सी. को की है। 

उन्होंने कहा कि एक्साइज अरेंजमैंट के तहत ठेके को निर्धारित लोकेशन पर संचालित किया जाना चाहिए, लेकिन कई ठेके अधिकारियों की सेटिंग से नियमों को ताक पर रखकर अन्य स्थानों पर चल रहे हैं। जो केवल एक्साइज पॉलिसी का उल्लंघन ही नहीं, बल्कि रोड सेफ्टी और कानूनी प्रावधानों के भी खिलाफ है। बुधवार रात करीब 8 बजे कैथल-करनाल स्टेट हाईवे पर एन.एच.-152 फ्लाईओवर के पास पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान ऐसे ही एक ठेके का निरीक्षण किया। 

जांच के दौरान पुलिस टीम ने एक्साइज विभाग से उस ठेके का ब्यौरा मांगा, जिसे विभाग ने वैध बताया। जबकि यह ठेका गांव नरड़ के बजाय हाईवे के किनारे खोला गया है, जो एक्साइज गाइड लाइन और रोड सेफ्टी नियमों के खिलाफ है। शराब कारोबारी सुरेश लाला ने बताया कि यह ठेका कई बार बंद हुआ और फिर खोला गया। गांव पाई भाणा जोन में गांव नरड़ के दक्षिण दिशा में ठेका होना चाहिए था, लेकिन इसे हाईवे पर शिफ्ट कर दिया गया। यह विभागीय सेटिंग का खेल है। यह मामला न केवल प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि किस तरह नियमों की अनदेखी से कानून व्यवस्था और पारदर्शिता खतरे में पड़ रही है। 

प्रशासन और अधिकारियों की भूमिका पर सवाल 

शहर के कई क्षेत्रों में बिना अनुमति और तय लोकेशन के ठेके चलाए जा रहे हैं। इन ठेकों से न केवल राजस्व को नुक्सान हो रहा है, बल्कि समाज पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ रहा है। कार्रवाई के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की गैरमौजूदगी और कुर्सियां खाली रहने से जनता में रोष है। 

डी.सी. ने अधिकारियों से मांगी पूरे मामले की रिपोर्ट

डी.सी. प्रीति ने मामले पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होगी, यदि जांच में कोई गड़बड़ी पाई गई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

डी.सी. ने मंडवाल के ठेके को शिफ्ट करने दिए थे आदेश, अधिकारियों ने कुछ नहीं किया 

सड़क सुरक्षा की बैठक में एजैंडा रहे गांव मंडवाल में एन.एच.-152 डी के पास बने शराब के ठेके को अब तक भी शिफ्ट नहीं किया गया है, यहां पर खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है। नैशनल हाईवे पर वाहन रोककर वाहन चालक शराब खरीदते हैं। सड़क सुरक्षा बैठक में डी.सी. ने इसको तुरंत प्रभाव से शिफ्ट करने के लिए एक्साइज विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए थे। अब तक इन आदेशों पर जिम्मेदार अधिकारियों ने कुछ नहीं किया है। कार्रवाई महज नोटिस देने तक ही सीमित है। 


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!