जैनसन लॉक्स और क्लोशर ग्लोबल ने मिलकर दिल्ली में किया 'प्रगति 2025' का आयोजन, इनोवेशन के साथ नए प्रॉडक्ट किए लॉन्च

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 24 Jan, 2025 07:01 PM

janssen locks and closure global jointly organize  pragati 2025

लॉक और सिक्योरिटी सॉल्यूशन में एक विश्वसनीय लीडर जैनसन और इसके सहयोगी ब्रॉन्ड क्लोशर ग्लोबल ने नई दिल्ली के ओरियन में ‘प्रगति 2025’ का आयोजन किया।

गुड़गांव ब्यूरो : दुनिया में हर दिन नई तकनीकी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही नए तरह के प्रॉडक्ट भी बाजार में आ रहे हैं। इस बीच लॉक और सिक्योरिटी सॉल्यूशन में एक विश्वसनीय लीडर जैनसन और इसके सहयोगी ब्रॉन्ड क्लोशर ग्लोबल ने नई दिल्ली के ओरियन में ‘प्रगति 2025’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर से लॉक और हार्डवेयर कारोबार के 100 प्रमुख डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर्स एक साथ आए, जिन्होंने ब्रांड के ग्रोथ, इनोवेशन और भविष्य-केंद्रित सहयोगों पर प्रकाश डाला।

 

‘प्रगति 2025’ ने प्रमुख हितधारकों के साथ संबंधों को सफलतापूर्वक मजबूत किया और हार्डवेयर और सिक्योरिटी क्षेत्रों में इनोवेशन को बढ़ावा देने के दोनों ब्रांड्स के साझा मिशन पर जोर दिया।इस दौरान जैनसन ने अपने नए प्रॉडक्ट Awakey को लॉन्च किया। यह मॉडर्न सिक्योरिटी जरूरतों के लिए डिज़ाइन किया गया एक उन्नत स्मार्ट लॉक है। कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस लॉक की विशेषताओं को सामने से देखा और समझा, जिसमें बिना चाबी के एंट्री, मोबाइल ऐप के जरिए ऑपरेशन और बेहतर एक्सेस कंट्रोल शामिल है, जो जैनसन की विश्वसनीयता के साथ ही इनोवेशन को दर्शाता है।

 

 

इसके साथ ही क्लोशर ने अपने प्रीमियम हार्डवेयर पोर्टफोलियो को पेश किया, जिसमें मोर्टिस हैंडल, फर्नीचर लॉक, स्मार्ट लॉक और बिल्डिंग हार्डवेयर जैसे कि हिंज और टेलीस्कोपिक चैनल शामिल हैं। ये उत्पाद क्लोशर के डिजाइन उत्कृष्टता, कार्यक्षमता और सिक्योरिटी के प्रति डेडिकेशन को दर्शाते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान दोनों ब्रांड्स ने बिल्डर्स और सरकारी एजेंसियों के साथ अपने काम को आगे बढ़ाने पर प्रकाश डाला, साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और रियल एस्टेट परियोजनाओं में उनके योगदान को रेखांकित किया।

 

 

बता दें कि जैनसन ताले और सिक्योरिटी सिस्टम में काफी आगे है और पिछले 60 सालों का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है। इनोवेशन के साथ दशकों की विशेषज्ञता को मिलाकर ब्रांड लगातार सिक्योरिटी, क्वालिटी और ग्राहक सेटिस्फेक्शन को प्राथमिकता देते हुए लोगों को प्रॉडक्ट मुहैया करवा रहा है। वहीं Awakey जैनसन के लिए स्मार्ट सुरक्षा समाधानों में एक नया अध्याय है। अपने आकर्षक डिजाइन और उन्नत तकनीक के साथ, Awakey रेजिडेंशियल और कमर्शियल जरूरतों को पूरा करते हुए बायोमेट्रिक एक्सेस, रिमोट लॉकिंग और रीयल-टाइम मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। वहीं क्लोशर ग्लोबल इंक. डिजाइन, कार्यक्षमता और गुणवत्ता को बेहतर बनाकर हार्डवेयर कारोबार को लीड करता है। 60 साल की विरासत के आधुनिक विस्तार के रूप में, यह ब्रांड घर के सुधार और सुरक्षा समाधानों के लिए अपने अभिनव दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!