ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन और इम्पीरियल ऑटो ने शुरू किया ‘स्वच्छ और हरित फरीदाबाद मिशन’ छात्रों को स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और स्थिरता के बारे में दी जाएगी शिक्षा

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 12 Feb, 2025 05:25 PM

green pencil foundation and imperial auto launch

ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन ने इम्पीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज के सहयोग से ‘स्वच्छ और हरित फरीदाबाद मिशन’ की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य स्कूल के बच्चों को स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, नागरिक जागरूकता और सतत जीवनशैली के बारे में शिक्षित करना है।

गुड़गांव ब्यूरो : ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन ने इम्पीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज के सहयोग से ‘स्वच्छ और हरित फरीदाबाद मिशन’ की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य स्कूल के बच्चों को स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, नागरिक जागरूकता और सतत जीवनशैली के बारे में शिक्षित करना है।

 

इस मिशन को इम्पीरियल ऑटो (CSR पार्टनर), जागरण कनेक्ट (डिजिटल मीडिया पार्टनर) और रेडियो मानव रचना (रेडियो पार्टनर) का समर्थन प्राप्त है। इसके पहले चरण (15 फरवरी – 10 मार्च 2025) में पांच सरकारी स्कूलों के 1,500 छात्रों को लाभ मिलेगा।

 

राष्ट्रीय और वैश्विक लक्ष्यों के साथ जुड़ा यह मिशन

 

यह परियोजना कई महत्वपूर्ण सरकारी और वैश्विक अभियानों के अनुरूप है:

 संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य (SDGs) – स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और जिम्मेदार उपभोग को बढ़ावा देना।

 मिशन विकसित भारत 2047 – भारत को एक विकसित और सतत राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण का समर्थन।

 स्वच्छ भारत अभियान – स्वच्छता और कचरा प्रबंधन को बढ़ावा देना।

 प्रधानमंत्री सूर्यदय योजना – सौर ऊर्जा और नवीकरणीय संसाधनों को प्रोत्साहित करना।

 एक पेड़ माँ के नाम अभियान – पेड़ लगाने और वनों के संरक्षण को बढ़ावा देना।

 

फरीदाबाद को क्यों जरूरत है इस पहल की?

 

फरीदाबाद को गंभीर पर्यावरणीय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है:

 

 वायु प्रदूषण संकट: 2024 में फरीदाबाद भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां PM2.5 स्तर 103 µg/m³ तक पहुंच गया, जो WHO की सुरक्षित सीमा 15 µg/m³ से कहीं अधिक है। (Times of India)

 कचरा प्रबंधन की समस्या: फरीदाबाद नगर निगम (MCF) ने पिछले चार वर्षों में ₹100 करोड़ का निवेश किया, लेकिन कचरा संग्रहण अभी भी प्रभावी नहीं है। (Tribune India)

 जल प्रदूषण: 85% घरेलू कचरा अभी भी अपर्याप्त सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) के कारण अनुपचारित रहता है, जिससे स्थानीय नदियाँ और झीलें प्रदूषित हो रही हैं। (The India Print)

 

इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए, ‘स्वच्छ और हरित फरीदाबाद मिशन’ छात्रों को पर्यावरण अनुकूल आदतें अपनाने और अपने समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करेगा।

 

पांच सरकारी स्कूलों में कार्यशालाएँ

 

इन स्कूलों के छात्र सतत जीवनशैली कार्यशालाओं में भाग लेंगे:

 

 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, न्यू इंडस्ट्रियल टाउनशिप 1

 सरकारी मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 28

 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेहतपुर

 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 21D

सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिही सेक्टर 7

 

इन सत्रों के माध्यम से छात्रों को जलवायु परिवर्तन, कचरा पृथक्करण और सतत जीवनशैली के बारे में शिक्षित किया जाएगा।

 

पहल की मुख्य विशेषताएँ

 

इको-फ्रेंडली संसाधनों का वितरण – छात्रों को कपड़े के बैग और धातु की बोतलें प्रदान की जाएंगी ताकि प्लास्टिक कचरा कम किया जा सके।

मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता – छात्राओं को पुन: उपयोग करने योग्य कपड़े के पैड दिए जाएंगे, जिससे सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल मासिक धर्म प्रबंधन को बढ़ावा मिलेगा।

वृक्षारोपण अभियान – प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पांच स्कूलों में 50 स्थानीय प्रजातियों के पेड़ लगाए जाएंगे।

सौर ऊर्जा जागरूकता – प्रधानमंत्री सूर्यदय योजना के तहत छात्रों को सौर ऊर्जा के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा।

 

भविष्य की योजना

ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के संस्थापक एवं निदेशक सैंडी खांडा ने इस मिशन के दीर्घकालिक दृष्टिकोण को साझा किया:

 

> "यह सिर्फ शुरुआत है। हमारा लक्ष्य फरीदाबाद के हर स्कूल में इस अभियान को पहुँचाना है ताकि एक नई पीढ़ी जिम्मेदार और पर्यावरण के प्रति जागरूक नागरिक बने। आज किए गए छोटे-छोटे प्रयास आने वाले कल को हरित और स्वच्छ बना सकते हैं।"

 

एक महीने बाद पुनः कार्यशाला आयोजित की जाएगी ताकि छात्रों की प्रगति को देखा जा सके और उन्हें लंबे समय तक जागरूक बनाए रखा जा सके।

फरीदाबाद में प्रदूषण और कचरे की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए, ‘स्वच्छ और हरित फरीदाबाद मिशन’ शहर को एक स्वच्छ, स्वस्थ और सतत भविष्य की ओर ले जाने की उम्मीद जगाता है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!