ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 12 May, 2025 06:32 PM

tribute paid to the martyrs of operation sindoor

विश्व नर्सिंग दिवस अस्पतालों में मनाया गया। जिसमें सेक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल में भी ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए भारत के सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।

गुड़गांव, (ब्यूरो): सोमवार को विश्व नर्सिंग दिवस अस्पतालों में मनाया गया। जिसमें सेक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल में भी ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए भारत के सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। अस्पताल के पीएमओ समेत नर्सिंग ऑफिसर्स ने कैंडल जलाकर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर ओरा ज्वैलर्स ने नर्सिंग दिवस को सेलिब्रेट करने में सहयोग दिया।

 

 

शहीदों की याद में कैंडल जलाकर अस्पताल के पीएमओ डा. लोकवीर सिंह ने कहा कि जिन जांबाज सैनिकों ने हमारे देश की रक्षा व सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। हम अपने सैनिकों के कर्जदार हैं। उनका कर्ज कभी उतारा नहीं जा सकता। उन्होंने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद सभी नर्सिंग ऑफिसर्स को विश्व नर्सिंग दिवस की शुभकामनाएं दीं। यह दिन हमें अपने प्रोफेशन के प्रति और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। अपने संस्थान में मरीजों को बेहतर सेवाएं देने के लिए हम सब सदा प्रयासरत रहते हैं।

 

 

इस अवसर पर डीएमएस डा. मनीष राठी ने भी सभी नर्सिंग ऑफिसर्स की नर्सिंग दिवस की शुभकामनाएं दी। ये हर किसी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सेवा व समर्पण भाव से अपने प्रोफेशन में काम करने के प्रति यह दिन हमें स्मरण कराता है। डा. संजय नरूला ने भी सभी को नर्सिंग दिवस की शुभकामनाएं दीं। सीएनओ सुनीता व असिस्टेंट सीएनओ नीलम मल्होत्रा ने कहा कि सभी नर्सिंग ऑफिसर्स ने हमेशा ही अपने प्रोफेशन में बेहतर से बेहतर काम करके संस्थान का गौरव बढ़ाया है। एसएनओ कमलेश सिवाच ने कहा कि नर्सिंग ऑफिसर्स किसी भी अस्पताल में रीढ़ होती हैं।

 

 

उनके कंधों पर बहुत जिम्मेदारियां होती हैं। जिनका निर्वहन करके वे अपने काम को बेहतरी से करती हैं। एसएनओ पूनम सहराय ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को सिर्फ दवाओं से ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से मजबूत बनाकर, अच्छी काउंसलिंग करके मरीजों को ठीक होने में नर्सिंग ऑफिसर्स का योगदान होता है। आईसीएन नेहा, आईसीएन दीपांशी, एसएनओ प्रेम, एसएनओ रोशनी सभी नर्सिंग ऑफिसर्स ने इस दिवस को सादे समारोह मनाने के साथ एक दूसरे को नर्सिंग दिवस की बधाईयां  दी।     

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!