जी-20 शिखर सम्मेलन की चौथी शेरपा बैठक की तैयारियों की मण्डल आयुक्त ने की समीक्षा

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 01 Sep, 2023 08:33 PM

divisional commissioner reviewed the preparations for the g 20 summit

जी-20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत जिला नूंह में होने वाली चौथी शेरपा बैठक की तैयारियों की आज गुरूग्राम मण्डल के आयुक्त आर सी बिढान ने समीक्षा की। उन्होंने गुरूग्राम व नूंह जिला के अधिकारियों से बैठक को लेकर मुख्य रूप से सड़क सुधारीकरण कार्य, स्वच्छता,...

गुड़गांव, ब्यूरो: जी-20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत जिला नूंह में होने वाली चौथी शेरपा बैठक की तैयारियों की आज गुरूग्राम मण्डल के आयुक्त आर सी बिढान ने समीक्षा की। उन्होंने गुरूग्राम व नूंह जिला के अधिकारियों से बैठक को लेकर मुख्य रूप से सड़क सुधारीकरण कार्य, स्वच्छता, स्ट्रीट लाईट, सुरक्षा, मेहमानों के आवागमन आदि कार्यों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने भी बैठक को लेकर सुरक्षात्मक पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। गुरूग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने पीपीटी के माध्यम से बैठक को लेकर विभागवार कार्यों की प्रगति से मण्डलायुक्त को अवगत करवाया। बैठक में नूंह जिला के डीसी धीरेंद्र खड़गटा व एसपी नरेंद्र बिजारणिया भी उपस्थित रहे।

 

मण्डल आयुक्त ने कहा कि यह शेरपा बैठक नूंह जिला में तावडू के नजदीक स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत में 3 से 7 सितंबर तक आयोजित की जा रही है और आयोजन स्थल की क्नेक्टिविटी गुरूग्राम से अच्छी होनी चाहिए। इस आयोजन को लेकर जी-20 सचिवालय तथा मुख्य सचिव श्री कौशल से मिले निर्देशों की पालना सुनिश्चित होनी चाहिए। एनएच-48 पर सरहौल बोर्डर से लेकर रामपुरा फलाईओवर होते हुए आईटीसी ग्रैंड भारत तक सड़को की मरम्मत व सफाई अच्छी प्रकार से होनी चाहिए जिस पर डीसी निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा पीडब्ल्यूडी बी एण्ड आर द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा प्रदेश की ब्रांडिंग से जुड़े कार्य भी कर लिए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी आयोजन स्थल पर विभाग से जुडे़ कार्य पूरे कर लिए गए हैं।

 

मण्डल आयुक्त ने कहा कि चौथी शेरपा बैठक के दूसरे दिन 4 सितंबर को हरियाणा सरकार द्वारा रात्रि भोज का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अन्य विशिष्टजन रात्रि भोज में पहुंचेगे। वहीं, 5 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की परंपरा और संस्कृति को अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

 

शेरपा बैठक के सुरक्षा प्रबंधों के बारे में गुरूग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने सभी को आश्वस्त किया कि अतिथियों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। आयोजन स्थल, उनके ठहरने के स्थानों तथा आवागमन के रास्ते पर पुलिस की निगरानी रहेगी। सुरक्षा प्रबंधों को लेकर नूंह व गुरूग्राम जिला के पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतजाम भी किए जाएं। नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारणियां ने आयोजन स्थल व आसपास किए गए सुरक्षा इंतजामों से पुलिस कमिश्नर को अवगत करवाया।

 

इस मौके पर डीसीपी मुख्यालय दीपक गहलावत, डीसीपी मानेसर मनबीर सिंह, डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज, डीसीपी वेस्ट भूपेंद्र सिंह, चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर वत्सल वशिष्ठ, एसडीएम रविंद्र यादव, सीटीएम दर्शन यादव, जिला परिषद की सीईओ अनु श्योकंद, सिविल सर्जन विरेंद्र यादव तथा जी-20 सचिवालय से विजय कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!