नरेंद्र सिंह यादव की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 12 Aug, 2024 05:39 PM

crowd gathered in narendra singh yadav s public meeting

पूर्व सूचना आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में वे जनसेवा के लिए आए हैं। सोहना-तावड़ू विधानसभा का सम्मान कम नहीं होने देंगे।

गुड़गांव, (ब्यूरो): पूर्व सूचना आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में वे जनसेवा के लिए आए हैं। सोहना-तावड़ू विधानसभा का सम्मान कम नहीं होने देंगे। क्षेत्र की जनता का सहयोग, आशीर्वाद उन्हें इस विधानसभा चुनाव में भरपूर मिलेगा। ऐसी उन्हें आशा और उम्मीद है।
वे रविवार को सोहना-तावड़ू विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर अहीर में पंचगांव रोड स्थित कृष्णा पैलेस में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

 

इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। सम्मान की प्रतीक पगड़ी भी बांधी। पूर्व सूचना आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव ने जनसभा में मौजूद लोगों को भावुकता भरे लहजे में कहा कि वे चाहते तो आराम से घर बैठकर समय बिता सकते थे। जनता के हितों को देखते हुए ही उन्होंने राजनीति में आने का निर्णय लिया है। लोगों की परेशानियों ने उन्हें इस बात के लिए प्रेरित किया कि अब राजनीति में आकर सेवा करनी चाहिए। नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि चाहे किन्हीं कारणों से इस क्षेत्र को पीछे रखा गया हो, लेकिन अब हम सबको जागरुक होना है। हमें अपनी मूलभूत सुविधाओं का पता है और हम अपने हक लेना भी जानते हैं।

 

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का कर्तव्य बहुत बड़ा काम होता है। जनता इसी उम्मीद से किसी को अपना नुमाइंदा चुनती है कि वह उनकी बात, उनकी परेशानी, उनकी दिक्कत, उनकी समस्याओं को विधानसभा में उठाएंगे। लेकिन सोहना-तावड़ू क्षेत्र की समस्याओं को दरकिनार ही रखा गया। उनके समाधान के प्रयास नहीं हुए। इसलिए क्षेत्र की जनता आज उम्मीद लगाए बैठी है कि कोई उनके हितों के लिए लड़े। उनकी समस्याओं को दूर करे। जनसभा में क्षेत्र के लोगों ने एक स्वर में नरेंद्र सिंह यादव को चुनाव में समर्थन देने का ऐलान किया।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!