बस अड्डा में पहुंची सिटी बस में लगी आग

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 10 Apr, 2025 07:39 PM

city bus caught fire when it reached the bus stand

गुडग़ांव के बस अड्डा पर वीरवार की दोपहर गुरुगमन सिटी बस में आग लग गई। सूचना मिलते ही भीमनगर फायर स्टेशन की गाड़ी मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

गुडग़ांव (ब्यूरो): गुडग़ांव के बस अड्डा पर वीरवार की दोपहर गुरुगमन सिटी बस में आग लग गई। सूचना मिलते ही भीमनगर फायर स्टेशन की गाड़ी मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं भडक़ी और अड्डा पर खड़ी अन्य बसों की जद तक नहीं पहुंची। आग लगने की वजह बस के टायर गर्म होना बताई जा रही है।

 


गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) की गुरुगमन सिटी बस बृहस्पतिवार की दोपहर बाद लगभग तीन बजे बस अड्डा पर पहुंची। यहां पहुंचने के दौरान ही सिटी बस के पिछले टायर में आग लग गई। सिटी बस के टायर में आग लगने की सूचना तुरंत भीमनगर फायर स्टेशन में दी गई। वहीं, वहां मौजूद कर्मचारियों ने अपने स्तर पर बस में आग को बुझाने का प्रयास किया।

 

कुछ समय बाद ही दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। भीमनगर फायर स्टेशन से अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि दोपहर बाद 3.04 बजे सिटी बस में आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत गाड़ी को मौके पर भेजकर बस में लगी आग को बुझाया गया। बस में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन बस में हुए नुकसान के बारे में जानकारी जीएमसीबीएल प्रबंधन ही दे सकेगा।
  

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!