जी-20 शिखर सम्मेलन की चौथी शेरपा बैठक की तैयारियों की मुख्य सचिव ने की समीक्षा

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 31 Aug, 2023 09:11 PM

chief secretary reviews preparations for g 20 summit

जी-20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत जिला नूंह में होने वाली चौथी शेरपा बैठक की तैयारियों की आज हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने समीक्षा की।

गुड़गांव, ब्यूरो: जी-20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत जिला नूंह में होने वाली चौथी शेरपा बैठक की तैयारियों की आज हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने समीक्षा की। इस उच्च स्तरीय बैठक के आयोजन के लिए हमें हर पहलु को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियों को समय से पहले पूरा करना है ताकि बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधि नूंह और गुरूग्राम जिला के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश की अच्छी छवि लेकर अपने देशों को जाएं। जी-20 सचिवालय के संयुक्त सचिव नागराज नायडु भी इस बैठक से ऑनलाईन माध्यम से जुडे़ थे।

 

यह शेरपा बैठक नूंह जिला में तावडू के नजदीक स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत में 3 से 7 सितंबर तक आयोजित की जा रही है और आयोजन स्थल की क्नेक्टिविटी गुरूग्राम से अच्छी होने के कारण तैयारियों को जी-20 सचिवालय तथा मुख्य सचिव के मार्ग दर्शन में नूंह और गुरूग्राम दोनों जिलों के प्रशासन द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। इस उच्च स्तरीय बैठक में जी-20 शिखर सम्मेलन के सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों के शेरपा तथा अन्य डेलीगेट्स भाग लेंगे। हरियाणा अपनी अतिथि देवो भवः की समृद्ध परंपरा के अनुरूप विदेशी मेहमानों के स्वागत तथा रहन-सहन के प्रबंध करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है। आज की बैठक मुख्य सचिव ने चण्डीगढ़ में संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ की, जिससे नूंह तथा गुरूग्राम जिलों के अधिकारी वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के साथ गुरूग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा और नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां ने भी हरियाणा भवन दिल्ली से मुख्य सचिव की बैठक के साथ ऑनलाईन माध्यम से भाग लिया।

 

मुख्य सचिव ने मुख्य रूप से सड़क सुधारीकरण कार्य, स्वच्छता, स्ट्रीट लाईट, सुरक्षा, मेहमानों के आवागमन आदि प्रबंधों की समीक्षा की। मुख्य सचिव कार्यालय में नियुक्त विशेष सचिव डा. आदित्य दहिया ने बताया कि प्रतिभागियों की सुविधा के लिए उनके साथ 23 लियाजन ऑफिसर भी लगाए जाएंगे, जिनमें 19 एचसीएस तथा 4 आईएएस स्तर के अधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। चौथी शेरपा बैठक के दौरान 4 सितंबर को सभी प्रतिभागी अतिथियों को हरियाणा सरकार की तरफ से रात्रि भोज दिया जाएगा। इसमें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भी भाग लेने की प्रबल संभावना है। इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति विदेश मंत्रालय की टीम द्वारा दी जाएगी। हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से अतिथियों को रूबरू करवाने के लिए प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा 5 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और 6 सितंबर को फिर से विदेश मंत्रालय की टीम द्वारा क्लचरल नाईट का आयोजन किया जाएगा।

सड़कों के सुधारीकरण, स्वच्छता और सौंदर्यकरण का कार्य अंतिम चरण में

 

तैयारियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए एनएचएआई तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सीमा से लेकर आयोजन स्थल तक सड़कों के सुधारीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। इस रूट के साथ-साथ स्वच्छता और सौंदर्यकरण का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। स्ट्रीट लाईट आदि के प्रबंध भी अंतिम चरण में हैं। मुख्य सचिव ने नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा को निर्देश दिए कि वे किसी वरिष्ठ अधिकारी की ड्यूटी लगाएं कि वह रात में भी इन लाईटो को चैक करें। इसके साथ उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि वे सड़क सुधारीकरण कार्य की वीडियों रिकॉर्डिंग करके उनके पास भिजवाएं।

 

बैठक के दिनों में सुरक्षा के होंगे पुख्ता प्रबंध

 

शेरपा बैठक के सुरक्षा प्रबंधों के बारे में गुरूग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने सभी को आश्वस्त किया कि अतिथियों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। आयोजन स्थल, उनके ठहरने के स्थानों तथा आवागमन के रास्ते पर पुलिस की निगरानी रहेगी। बैठक में उपस्थित सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक मित्तल ने सुझाव दिया कि सुरक्षा प्रबंधों को चैक करने के लिए एएसएल आयोजित की जानी चाहिए ताकि नूंह और गुरूग्राम जिला पुलिस के अधिकारी आपसी तालमेल से बेहत्तर ढंग से कार्य कर सकें।

 

प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत से अतिथियों को करवाया जाएगा रूबरू

 

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल ने बताया कि चौथी शेरपा बैठक को लेकर आयोजन स्थल के अंदर और पूरे रूट पर ब्रांडिंग का कार्य किया जा रहा है। अतिथियों के समक्ष हरियाणा प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। 5 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की परंपरा और संस्कृति को अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। आयोजन स्थल पर एक स्टॉल भी लगाया जाएगा जिसमें हरियाणा सरकार की अनूठी पहलों तथा योजनाओं को डॉक्युमेंट्री के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।

 

आयोजन स्थल पर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

 

अतिथियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी अनुपमा ने बताया कि आयोजन स्थल पर 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। किसी भी आक्समिक स्थिति से निपटने के लिए एडवांस्ड लाईफ सप्पोर्ट सुविधा से युक्त 5 एंबुलेंस भी आयोजन स्थल आईटीसी गैं्रड भारत पर तैनात रहेंगी। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नोडल अधिकारी नामित करें।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!